Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम की बदहाली की तस्वीरें देख कांग्रेस नेता राज बब्बर बोले, सरकार को बंद पड़े डबल इंजन को ऑन करने की जरूरत

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:08 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राज बब्बर ने गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी नहीं है केवल डबल इंजन को चालू करने की जरूरत है। उन्होंने जलभराव सीवर की समस्या और अधूरी परियोजनाओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने ईमानदार प्रयासों से शहर को बेहतर बनाने की अपील की। इससे पहले कई लोगों ने शहर में फैली गंदगी को लेकर निगम प्रशासन की आलोचना की थी।

    Hero Image
    संसाधनों की कमी नहीं, सरकार को बंद पड़े डबल इंजन को आन करने की जरूरत: राज बब्बर

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में कचरा प्रबंधन और सफाई व्यवस्था को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई दिनों से इंटरनेट मीडिया पर आलोचनाओं के बाद कांग्रेस नेता व फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने भी हरियाणा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास संसाधनों की कमी नहीं है। बस बंद पड़े डबल इंजन को ऑन करने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदहाल तस्वीरें के पीछे की कुछ वजह भी बताईं

    गुड़गांव लोकसभा सीट से 2024 में चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता राज बब्बर ने चुनाव के दौरान शहर को करीब से देखा है। यहां की समस्याएं जानी हैं। उन्होंने रविवार रात इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि शहर में तैरती गाड़ियां, ट्रैफिक जाम, जल निकासी न होने से घरों में पानी। उन्होंने गुरुग्राम की इस बदहाल तस्वीरें के पीछे की कुछ वजह भी बताईं। 

    उन्होंने कहा कि न्यू गुरुग्राम के सेक्टर 99 से 115 में मास्टर स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज की परियोजना अधूरी है। सेक्टर 37 सी की कुछ सोसाइटी, कई सेक्टर और कई सोसाइटी में सीवर ओवरफ्लो की समस्या है। जमीन अधिग्रहण विवाद के कारण शहर और ग्रामीण गुरुग्राम में कई जगहों पर सीवर लाइन नहीं बने होने की वजह से जलजमाव होता है।

    यह भी पढ़ें- 42 करोड़ से बनेगी गुरुग्राम की ये सड़क, 40 हजार लोगों का सफर होगा बेहद आसान

    जादू की छड़ी की जरूरत नहीं

    उन्होंने आगे लिखा कि वह गुरुग्राम की बदहाली की अनेकों समस्याएं गिना सकते हैं। कहा कि उनके हाथ बंधे हुए हैं, लेकिन सार्वजनिक मंच पर गुरुग्राम की इस बदहाली का मजाक उड़ते देख बहुत दुख होता है। आगे लिखा कि जादू की छड़ी की जरूरत नहीं है। सिर्फ ईमानदार प्रयासों से बहुत कुछ किया जा सकता है जो सालों और दशकों से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि जो हुआ वो हुआ, अब अगले बरसात की तैयारी अभी से की जाये। सरकार के पास संसाधनों की कमी नहीं है। बस बंद पड़े ''डबल इंजन'' को आन करने की जरूरत है।

    गुरुग्राम निगम-प्रशासन को कोसा

    इससे पहले इंटरनेट मीडिया एक्स पर फ्रांसीसी महिला समेत अन्य लोगों ने गुरुग्राम में फैले कचरे और सफाई को लेकर कमेंट किया था। फ्रांसीसी महिला ने अपने पोस्ट में गुरुग्राम को पिग हाउस तक कह दिया था। इसके अलावा भी कई अन्य लोगों ने गुरुग्राम में जगह-जगह फैले कूड़े की फोटो डालकर निगम को आईना दिखाया था।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम के इन 10 सेक्टरों में अब बारिश से नहीं भरेगा पानी, GMDA बना रहा है मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन