Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्माष्टमी पर दिल्ली और रिंगस के बीच रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, जानें चार दिन चलने वाली ट्रेन का शेड्यूल

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:05 PM (IST)

    जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने दिल्ली और रिंगस के बीच विशेष रेल सेवा शुरू की है। यह ट्रेन 14 से 17 अगस्त तक चलेगी जो यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी। दिल्ली-रिंगस स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में तीन-तीन यात्राएं करेगी और कई स्टेशनों पर रुकेगी। इस पहल से श्याम बाबा के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को विशेष राहत मिलेगी।

    Hero Image
    श्याम बाबा के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने ट्रेन का संचालन किया।

    संस, पटौदी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे दिल्ली से रिंगस और रिंगस से दिल्ली के बीच विशेष रेल सेवा का संचालन करेगा।

    यह सेवा 14, 15, 16 व 17 अगस्त को कुल तीन-तीन ट्रिप में चलाई जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04415, दिल्ली–रिंगस विशेष रेल सेवा 14, 15 और 16 अगस्त को रात 8:40 बजे दिल्ली से रवाना होगी और 4:30 बजे सुबह रिंगस पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गाड़ी संख्या 04416, शरिंगस–दिल्ली विशेष रेलसेवा 15, 16 और 17 अगस्त को सुबह 5:05 बजे रिंगस से प्रस्थान कर दोपहर 1:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

    दिल्ली रिंगस के बीच यह ट्रेन दिल्ली सराय, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, पटौदी रोड, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़ और सीकर स्टेशनों पर ठहरेगी।

    यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इसमें सात साधारण श्रेणी, सात द्वितीय शयनयान और दो गार्ड डिब्बे सहित कुल 16 कोच होंगे।

    दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने जन्माष्टमी पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि इस त्यौहार पर काफी संख्या में श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन करने जाते हैं। स्पेशल ट्रेन से उन्हें राहत मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम के लोगों के लिए अच्छी खबर, फरवरी 2026 में खत्म होगा बंधवाड़ी कूड़े का पहाड़, निगम ने बताया एक्शन प्लान