गुरुग्राम के लोगों के लिए अच्छी खबर, फरवरी 2026 में खत्म होगा बंधवाड़ी कूड़े का पहाड़, निगम ने बताया एक्शन प्लान
गुरुग्राम नगर निगम ने एनजीटी को बताया कि बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर कूड़े का पहाड़ फरवरी 2026 तक खत्म हो जाएगा। वर्तमान में 12 लाख टन कूड़ा पड़ा है जिसके निस्तारण के लिए निजी एजेंसियां काम करेंगी। पहले यह डेडलाइन दिसंबर 2024 और फिर जुलाई 2025 थी लेकिन एजेंसियां विफल रहीं। एनजीटी में बंधवाड़ी में कूड़ा निस्तारण न होने और भूजल प्रदूषण का मामला लंबित है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर कूड़े का पहाड़ अगले साल यानी फरवरी 2026 में खत्म कर दिया जाएगा। यह दावा गुरुग्राम नगर निगम ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में बृहस्पतिवार को हुई सुनवाई के दौरान किया है। निगम की ओर से एनजीटी में प्रस्तुत किए गए एक्शन प्लान में बताया गया है कि बंधवाड़ी में फिलहाल 12 लाख टन कूड़ा पड़ा है। जिसके निस्तारण के लिए प्राइवेट एजेंसियों को काम सौंपा जाएगा।
बता दें कि पहले दिसंबर 2024 और इसके बाद जुलाई 2025 तक इसे खत्म करने की डेडलाइन तय की गई, लेकिन दो एजेंसियों ने निर्धारित अवधि में कूड़ा निस्तारण नहीं किया और दोनों का निगम ने वर्क आर्डर रद कर दिया। पिछले छह साल से बंधवाड़ी में कूड़े का निपटान नहीं होने और वन क्षेत्र में लीचेट फैलने से संबंधित केस एनजीटी में लंबित है।
पानी के सैंपल की भी हुई थी जांच
छह मई 2024 को भूजल के संबंध में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) ने नगर निगम अधिकारियों की उपस्थिति में बंधवाड़ी, मांगर, बालोला-बालियावास, ग्वाल पहाड़ी और मांडी में बोरवेल से पानी का सैंपल लिया था। इन सैंपल का परीक्षण फरीदाबाद में एचएसपीसीबी प्रयोगशाला में किया गया था।
बता दें कि इस केस की सुनवाई के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बंधवाड़ी सहित आसपास के पांच गांवों के भूजल की जांच रिपोर्ट एनजीटी में प्रस्तुत की गई, जिसे संतोषजनक नहीं माना गया था।
- 30.43 लाख टन कूड़ा जनवरी 2023 में बंधवाड़ी लैंडफिल पर था।
- 6.06 लाख टन कूड़ा जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक बंधवाड़ी में पहुंचा।
- 5.84 लाख टन कूड़ा जनवरी 2024 से 21 नवंबर 2024 तक बंधवाड़ी में पहुंचा।
- 42.33 लाख टन कूड़ा बंधवाड़ी में डाला गया।
- 16.50 लाख टन कूड़े का निस्तारण जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक हुआ।
- 17.16 लाख टन कूड़े का निस्तारण जनवरी 2024 से 21 नवंबर 2024 तक हुआ।
- 33.66 लाख टन कुल कूड़ा निस्तारण हुआ।
- 12 लाख टन कूड़ा अभी बंधवाड़ी लैंडफिल पर पड़ा है।
1200 टन कूड़ा निकलता है
गुरुग्राम से लगभग 1200 टन से ज्यादा कूड़ा बंधवाड़ी में पहुंच रहा है। बंधवाड़ी में तथा फरीदाबाद के मोठूका में लगभग 500 -500 करोड़ रुपये की लागत से हरित कोयला (चारकोल) प्लांट स्थापित करने की योजना है। इन दोनों प्लांटों में गुरुग्राम और फरीदाबाद शहरों में एकत्रित 1500- 1500 टन प्रति दिन (टीपीडी) कचरे को चारकोल में बदला जाएगा।
इन दोनों प्लांटों के लिए गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगमों द्वारा बीस-बीस एकड़ जमीन दी जाएगी और एनटीपीसी द्वारा इन प्लांट को स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। लेकिन बंधवाड़ी में फिलहाल बीस एकड़ जमीन खाली नहीं है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में चोरी की साजिश नाकाम, नेपाली महिला तीन फर्जी ID के साथ गिरफ्तार, रेकी करते समय हुआ शक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।