गुरुग्राम में चोरी की साजिश नाकाम, नेपाली महिला तीन फर्जी ID के साथ गिरफ्तार, रेकी करते समय हुआ शक
गुरुग्राम पुलिस ने नेपाल मूल की एक महिला को गिरफ्तार किया है जो घरों में नौकरानी बनकर चोरी करने की साजिश रच रही थी। महिला के पास से तीन फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ताकि इस साजिश के पीछे के नेटवर्क का पता लगाया जा सके। महिला पहचान छिपाने के लिए फर्जी आईडी का इस्तेमाल करती थी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच ने बुधवार को एक सनसनीखेज मामले में नेपाल मूल की महिला को गिरफ्तार कर चोरी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सेक्टर 15 में मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई इस महिला के पास से चार पहचान पत्र बरामद हुए, जिनमें से तीन फर्जी पाए गए। पुलिस ने सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह खुलासा हुआ कि महिला घरों में नौकरानी बनकर घुसपैठ और चोरी की योजना बना रही थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर 15 में एक संदिग्ध महिला संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है। पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसकी पहचान नेपाल के डांगरी कलाली जिले की रहने वाली रूपा कुमारी के रूप में हुई। पुलिस को उसके पास से चार पहचान पत्र मिले, जिनमें एक ही सही था।
फर्जी आईडी के जरिए रची थी चोरी की साजिश
बरामद तीन फर्जी पहचान पत्रों में दो नेपाल और दो बिहार के पतों पर आधारित थे। इनमें नाम, पिता का नाम और पते अलग-अलग थे, लेकिन सभी पर रूपा की तस्वीर थी। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह घरेलू सहायिका के रूप में घरों में घुसकर चोरी की योजना बना रही थी। फर्जी आईडी का इस्तेमाल वह अपनी पहचान छिपाने और संदेह से बचने के लिए करती थी।
पुलिस की गहन जांच शुरू
सिविल लाइंस थाना प्रभारी ने बताया कि रूपा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या वह पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रही है। साथ ही, फर्जी आईडी बनवाने के पीछे का नेटवर्क भी खंगाला जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।