Radhika Yadav Murder: क्यों नहीं टूट रही राधिका के परिवार की चुप्पी, क्या छिपा रहे कोई बड़ा राज?
नेशनल टेनिस खिलाड़ी Radhika Yadav की हत्या के एक हफ्ते बाद भी परिवार की चुप्पी बरकरार है। पुलिस को बयान देने के बाद भी चाचा मां और भाई किसी से बात नहीं कर रहे। राधिका के पिता दीपक यादव ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी थी क्योंकि वह लोगों के तानों से परेशान था।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या को सात दिन बीत चुके हैं। अभी भी परिवार के लोग मीडिया के सामने चुप हैं। वह उनसे कोई बात या कुछ भी बताना नहीं चाहते। पुलिस को बयान देने वाले चाचा, मां और राधिका के भाई भी अभी सामने नहीं आए हैं। फोन पर भी बातचीत करने से इनकार कर रहे हैं।
पिता ने चार गोलियां मारकर की थी बेटी राधिका की हत्या
दस जुलाई की सुबह 11 बजे पिता दीपक यादव ने चार गोलियां मारकर बेटी राधिका की हत्या कर दी थी। उस समय राधिका घरवालों के लिए खाना बना रही थीं। घर के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले दीपक के सगे भाई कुलदीप गोली चलने की आवाज सुनाई देने पर ऊपर पहुंचे तो उन्हें राधिका जमीन पर पड़ी मिलीं। वह और उनके बेटे राधिका को अस्पताल ले गए थे।
अस्पताल की तरफ से पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो कुलदीप ने ही पुलिस को गोली मारे जाने की जानकारी दी थी। इसके अलावा उन्होंने कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया था। पिता दीपक ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि जब भी वह बाहर जाते थे तो लोग उन्हें बेटी की कमाई खाने वाला बाप कहकर ताने देते थे।
एकेडमी बंद की कही थी बात
राधिका एकेडमी में कोर्ट किराये पर लेकर टेनिस सिखाती थीं। लोगों के तानों से वह काफी दुखी थे। उसने एकेडमी बंद करने के लिए कहा था। नहीं मानने पर उसने गोली मारकर हत्या कर दी। जब पुलिस ने इस बारे में घरवालों व आसपास के लोगों से पूछा तो ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली। पुलिस फिलहाल मोबाइल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
यह भी पढ़ें- Radhika Yadav News: राधिका के पिता के बयानों तक सीमित रह गई पुलिस की कहानी, कब सामने आएगी असली वजह?
यह भी पढ़ें- Radhika Yadav News: क्यों हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या? अब आईफोन से खुलेंगे सारे राज
वहीं, हत्या के बाद से राधिका के चाचा कुलदीप, मां और भाई धीरज मीडिया के सामने नहीं आए। उन्होंने न तो किसी से इस बारे में बात की और न ही कोई जानकारी दी। मां ने पुलिस को अपने बयान दर्ज कराने से भी इनकार कर दिया था। हत्या के बाद दीपक के चचेरे भाइयों ने जरूर मीडिया से बातचीत की। हालांकि, उन्हें भी कारणों के बारे में सटीक जानकारी नहीं थी।
एक सप्ताह बाद अब भी परिवार के लोग मीडिया से बातचीत नहीं करना चाह रहे हैं। बुधवार को जब दैनिक जागरण संवाददाता ने दीपक के भाई कुलदीप को फोन मिलाया और इस बारे में बातचीत करनी चाही तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।