Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radhika Yadav News: क्यों हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या? अब आईफोन से खुलेंगे सारे राज

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 09:20 AM (IST)

    Radhika Yadav Murder Case गुरुग्राम में नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस अब राधिका के आईफोन की जांच करेगी। हत्या का आरोप राधिका के पिता दीपक यादव पर है लेकिन हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने राधिका के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है ताकि डिलीट किए गए डेटा को रिकवर किया जा सके।

    Hero Image
    हिमांशिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राधिका की फोटो भी पोस्ट की थी l सौजन्य : इंस्टा अकाउंट से

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav) की गुरुवार यानी 10 जुलाई को हत्या कर दी गई। राधिका की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता दीपक यादव ने की, लेकिन पुलिस अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं लगा सकी है। हत्या के कारणों से पर्दा उठाने के लिए पुलिस अब राधिका के आईफोन की जांच कराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाटा रिकवरी के लिए राधिका का फोन मधुबन लैब भेजा

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम ने जांच आगे बढ़ाते हुए टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के मोबाइल का डाटा रिकवर करने के लिए फोरेंसिक लैब मधुबन भेज दिया है। इसके जरिए पता किया जाएगा कि कोई डाटा डिलीट तो नहीं किया गया।

    मोबाइल फोन से भी हत्या के मामले में कोई सटीक जानकारी मिल सकती है। वहीं, जेल सूत्रों के मुताबिक जेल में आरोपित पिता दीपक यादव को हवालाती नंबर 4142 दिया गया है। आरोपित को हत्या की वजह से हार्डकोर अपराधियों की सेकेंड कैटेगिरी में रखा गया है।

    वहीं, पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने कहा कि जो भी परिवार के सदस्य, दोस्त या सहयोगी मीडिया या सोशल मीडिया के सामने कुछ जानकारी दे रहे हैं, तो वे सामने आएं। पुलिस को जांच में सहयोग करें।

    यह भी पढ़ें- राधिका हत्याकांड में नया मोड़, दोस्त हिमांशिका से पूछताछ करेगी पुलिस; वीडियो पोस्ट में किया था चौंकाने वाला दावा

    यह भी पढ़ें- Radhika Murder Case: बेटी की कमाई खाने का ताना मारने वाली बात में कितनी है सच्चाई? पुलिस ने कई लोगों से की पूछताछ