Radhika Murder Case: अगले सप्ताह पुलिस फाइल कर सकती है चार्जशीट, पिता ने बेटी कर दी थी हत्या
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड की जांच पूरी हो गई है। पुलिस जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। राधिका की हत्या उसके पिता ने की थी जिसने बेटी के ट्रेनिंग जारी रखने और लोगों के तानों से परेशान होकर यह कदम उठाया। पुलिस को जाँच में पता चला है कि राधिका और उसके पिता के बीच कई दिनों से झगड़े चल रहे थे।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की चार गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में थाना पुलिस की जांच लगभग पूरी हो गई है।पुलिस अगले सप्ताह इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दायर कर सकती है। दस जुलाई को राधिका यादव की उस समय उनके पिता ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी, जब वह सेक्टर 56 स्थित घर में किचन में खाना बना रही थीं।
बात नहीं मानी और ट्रेनिंग जारी रखी
हत्या के बाद पुलिस ने जब उनके पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया था तो उसने अपने बयान में कहा था कि गांव के लोग उसे बेटी की कमाई खाने का ताना मारते थे। खेल के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद राधिका घर के पास ही अकेडमी में कोर्ट किराये पर लेकर खिलाड़ियों को टेनिस सिखाती थीं। उसने राधिका को यह सब बंद करने के लिए कहा था, लेकिन राधिका ने बात नहीं मानी और ट्रेनिंग जारी रखी। लोगों के तानों और बेटी द्वारा बात न मानने पर गुस्से में आकर उसने गोली मार दी थी।
यह भी पढ़ें- Radhika Yadav Murder Case: पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहीं राधिका की दोस्त हिमांशिका
कई दिनों से झगड़े चल रहे
वारदात के बाद पुलिस ने घरवालों और गांव के लोगों के भी बयान दर्ज किए थे। हालांकि, इस बात की जानकारी किसी के भी बयान में सामने नहीं आई कि ताना मारने की वजह से बेटी की जान ली गई। गांववालों ने भी इससे इनकार किया था। दूसरी ओर पुलिस सूत्रों ने बताया था कि पिता और बेटी में कई दिनों से झगड़े चल रहे थे। हत्या से तीन दिन पहले भी दोनों में झगड़ा हुआ था। उस दौरान राधिका ने यहां तक कह दिया था कि न तो जहर खाऊंगी और न ही फांसी पर लटकूंगी, मैं तो जिंदगी जिऊंगी।
यह भी पढ़ें- Radhika Yadav Murder: '...तो बच जाती टेनिस खिलाड़ी की जान', अब हुए कई चौंकाने वाले खुलासे; पुलिस भी हैरान
जानकारी देने से इनकार कर दिया
सूत्रों के अनुसार, घरवाले राधिका की शादी कराना चाहते थे, लेकिन वह इससे इनकार कर रही थीं। हत्या का कारण इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस की चार्जशीट में काफी कुछ जानकारी सामने आ सकती है। फिलहाल चार्जशीट में क्या है, इसके बारे में पुलिस ने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। आरोपित पिता फिलहाल जेल में है।
परिवारवालों ने उसके लिए अभी तक कोई वकील नहीं किया है। सेक्टर 56 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि राधिका की हत्या के मामले में जांच पूरी हो गई। लैब में जिन चीजों को जांच के लिए भेजा गया था। उसमें अभी समय लगेगा। अगले सप्ताह तक चार्जशीट कोर्ट में दायर की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।