Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान पर, नवंबर में आठ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीद-फरोख्त

    gurugram Property prices गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं। नवंबर में ही शहर में 8604 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त हुई है। सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त और स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली वजीराबाद तहसील है। इस लेख के माध्यम से एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर।

    By joohi dass Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 10 Dec 2024 04:34 PM (IST)
    Hero Image
    Gurugram News: नवंबर में 8604 करोड़ रुपये प्रापर्टी की हुई खरीद-फरोख्त। फाइल फोटो

    महावीर यादव, बादशाहपुर (गुरुग्राम)। गुरुग्राम आलीशान फ्लैट और महंगी प्रापर्टी के मामले में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शहर है। पिछले कुछ दिनों से शहर की प्रापर्टी में जबरदस्त बूम आया है। डीएलएफ के कैमेलियाज में 190 करोड़ रुपये में बिका पेंट हाउस के बाद एक बार फिर से शहर की प्ऱॉपर्टी के दाम चर्चा का विषय बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवंबर में शहर की सभी नौ तहसील व उप तहसील में 8,604 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त हुईं हैं। फ्लैट जमीन दुकान के इस कारोबार से सरकार को 476.57 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी मिली है।

    नवंबर में 2023 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी और बेची गई

    सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त और स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली वजीराबाद तहसील है। नवंबर में वजीराबाद तहसील में 2023 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी की खरीद बेच का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। इसमें 2,227 सेल्स डीड हुई है।

    छोटे से कस्बे गुड़गांव से लेकर गुरुग्राम तक के सफर में गुरुग्राम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर बनाने में डीएलएफ, यूनिटेक, अंसल जैसे कई बड़े बिल्डरों का बड़ा हाथ है। इन्हीं बिल्डरों के कारण सबसे महंगी प्रापर्टी के मामले में गुरुग्राम देश का सबसे पहला शहर बन गया है।

    तीनों सोसायटी में देश के बड़े सेलिब्रिटी के फ्लैट

    डीएलएफ के ही कैमेलियाज, अरालियाज और मंगोलियाज शहर के सबसे आलीशान फ्लैट में शामिल है। इन तीनों सोसायटी में देश के बड़े सेलिब्रिटी के फ्लैट है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी जमीन के भाव आसमान छू रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: खुशखबरी: युवाओं को मिलेगी नौकरी, विकसित होगा नया औद्योगिक क्षेत्र; पूरी दुनिया में बनी मानेसर की पहचान

    सबसे ज्यादा स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस देने वाली तहसील

    सरकार के कलेक्ट्रेट रेट से कई गुना पर रजिस्ट्री हो रही हैं। महंगे फ्लैट और जमीन होने के कारण वजीराबाद तहसील प्रदेश में सबसे ज्यादा स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस देने वाली तहसील है। इसके साथ ही जिला की अन्य तहसील भी सरकार को मोटा राजस्व देती है।

    बादशाहपुर तहसील राजस्व देने में प्रदेश में दूसरे नंबर पर 

    अगर प्रदेश की टाप 10 तहसीलों की बात करें तो 10 में से सात तहसील गुरुग्राम जिला की है। इन तीन तहसीलों में पानीपत, बड़खल और फरीदाबाद तहसील शामिल हैं। बादशाहपुर तहसील राजस्व देने में प्रदेश में दूसरे नंबर पर है।

    यह भी पढ़ें: Gurugram traffic jam: ट्रैफिक जाम से जूझ रही साइबर सिटी, विकास पर पड़ रहा असर