Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राॅपर्टी डीलर ने फ्लैट में फंदा लगाकर की आत्महत्या, न तो कोई सुसाइड लेटर मिला और न परिजनों को है किसी पर शक़

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 07:27 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 83 स्थित बेस्टेक आनंदा सोसायटी में एक प्रॉपर्टी डीलर ने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान धीरज के रूप में हुई है जिनका शव फ्लैट में लटका मिला। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मामले की जांच जारी है। परिवार ने आत्महत्या के कारणों से अनभिज्ञता जताई है।

    Hero Image
    प्रापर्टी डीलर ने फ्लैट में फंदा लगाकर की आत्महत्या

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के सेक्टर 83 स्थित बेस्टेक आनंदा सोसायटी की 15वीं मंजिल पर रहने वाले एक प्रापर्टी डीलर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव सोमवार रात आठ बजे फ्लैट में फंदे से लटकता पाया गया। घरेलू सहायिका की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार को जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी-कभी आते थे...

    मृत व्यक्ति की पहचान 39 वर्षीय धीरज के रूप में की गई है। वह गुरुग्राम के फतेहपुर नवादा गांव में परिवार के साथ रहते थे। इन्होंने बेस्टेक आनंदा सोसायटी के 15वीं मंजिल पर भी किराये से फ्लैट ले रखा था। ये कभी-कभी यहां भी आते रहते थे। यहां फ्लैट की साफ-सफाई के लिए घरेलू सहायिका लगा रखी थी। उसके पास फ्लैट की चाबी भी थी।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में होम डिलीवरी कंपनी के स्टोर में डिलीवरी ब्वाॅय के साथ मारपीट, CCTV फुटेज में घटना रिकाॅर्ड

    बताया जाता है कि सोमवार शाम जब मेड फ्लैट में साफ-सफाई के लिए आई तो उसने अंदर कमरे में शव लटकता देखा। इस पर उसने पुलिस को जानकारी दी। फ्लैट अंदर से बंद था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। यहां से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

    ऐसा कदम क्यों उठाया?

    परिवार से भी पूछताछ की गई, लेकिन उन्हें भी आत्महत्या की कारणों की जानकारी नहीं थी। परिवार ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। परिवार ने बताया कि धीरज प्राॅपर्टी डीलिंग काम करते थे। वह बीच-बीच में उस फ्लैट में आते-जाते रहते थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की विभिन्न एंगिल से जांच कर रही है। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द इस पूरे मामले का खुलासा कर आत्महत्या के कारणों का पता लगा लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- अपमान का बदला लेने के लिए की गई थी गुरुग्राम में 18 बार चाकू घोंपकर बच्चे की हत्या, नाबालिग आरोपित ने उगला राज