अपमान का बदला लेने के लिए की गई थी गुरुग्राम में 18 बार चाकू घोंपकर बच्चे की हत्या, नाबालिग आरोपित ने उगला राज
गुरुग्राम में सात वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने 15 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने बच्चे के पिता का फोन चुराया था जिसके कारण उसे अपमानित होना पड़ा। इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने बच्चे को घर से दूर ले जाकर कैंची से 18 बार वार कर उसकी हत्या कर दी। जुविनाइल कोर्ट में पेश किया गया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सात वर्षीय बच्चे की 18 बार कैंची घोंपकर हत्या के मामले में नाबालिग आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में उसने फोन चोरी होने के एक मामले को उजागर किया है। वह मृतक बच्चे से अपने और अपने पिता के अपमान का बदला लेना चाहता था। बिलासपुर पुलिस ने सोमवार दोपहर इसकी पुष्टि की। नियम के अनुसार, पुलिस टीम ने सोमवार दोपहर नाबालिग को नियमानुसार जुविनाइल कोर्ट में पेश कर किया।
लोगों के सामने माफी मांगनी पड़ी थी
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में 15 वर्षीय आरोपित ने हिरासत में लिए जाने के बाद कई महत्वपूर्ण सवालों का जवाब दिया है। आरोपित से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में पता चला कि इसने दो महीने पहले आशीष के पिता का मोबाइल फोन चोरी किया था। आशीष ने मोबाइल फोन चोरी की बात अपने पिता कमल को बता दी थी।
उसके बाद कमल ने आरोपित से अपना फोन ले लिया। फोन चोरी होने की बात सामने आने से आरोपित और इसके पिता को कमल व अन्य लोगों के सामने माफी मांगनी पड़ी थी। वह इसी अपमान का बदला लेने के लिए तड़प रहा था।
जुविनाइल कोर्ट में पेश
इसी की रंजिश रखते हुए आरोपित ने इस हत्या को अंजाम दिया। आरोपित ने पुलिस को बताया है कि वह शनिवार रात खेल-खेल में आशीष को घर से दूर ले गया। कलवाड़ी गांव के पास उस पर घरेलू कैंची से 18-20 बार वार करके उसकी हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह वहां से वापस घर आ गया था। पुलिस टीम ने सोमवार दोपहर नाबालिग को नियमानुसार जुविनाइल कोर्ट में पेश कर किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।