Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में लोगों ने मांस से भरी गाड़ी पकड़ी, फिर किया जमकर हंगामा; ड्राइवर को पीटा

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:36 PM (IST)

    Gurugram Camel Meat Recovered सोहना चौक पर मंगलवार शाम चार बजे लोगों ने ऊंट के मांस से भरी एक पिकअप गाड़ी पकड़ी। गोमांस होने के शक में एक हिंदू संगठन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Gurugram News: सोहना चौक पर ऊंट के मांस से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी, चालक अरेस्ट। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सोहना चौक पर मंगलवार शाम चार बजे लोगों ने ऊंट मांस से भरी एक पिकअप गाड़ी पकड़ी ली। बताया जाता है कि एक हिंदू संगठन के सदस्य गोमांस होने के शक में इस गाड़ी का भोंडसी से पीछा कर रहे थे, सोहना चौक पर रेडलाइट होने पर गाड़ी पकड़ी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने इस दौरान हंगामा किया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। चालक के साथ भी मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

    स्लम्भा से भरकर सप्लाई करने आया था गुरुग्राम

    आरोपित पिकअप चालक की पहचान पलवल के स्लंभा गांव निवासी साहिल के रूप में की गई। प्रारम्भिक पुलिस जांच व गाड़ी चालक से पूछताछ में पता चला कि गाड़ी में भरा मांस ऊंट का है और यह इस मांस को स्लम्भा से भरकर गुरुग्राम में सप्लाई करने आया था।

    पुलिस ने मांस से भरी गाड़ी को किया जब्त

    पुलिस प्रवक्ता एसआई संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम चार बजे पुलिस कंट्रोल रूम को मांस से भरी पिकअप गाड़ी के पकड़े जाने की सूचना मिली। इस पर शिवाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने पिकअप गाड़ी के चालक को पकड़कर मांस से भरी गाड़ी को जब्त कर लिया।

    यह भी पढ़ें: साहब! बचा लो... मेरी पत्नी मुझे ड्रम-सीमेंट में जमा देगी! लव अफेयर को लेकर खोला राज; पुलिस के उड़े होश

    आरोपित पर गंदे तरीके से मांस को रखने, बिना किसी वैध दस्तावेजों के मांस की सप्लाई करने व पशुओं पर क्रूरता करने के मामले में थाने में केस दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपित साहिल से मांस की सप्लाई करने वाले गिरोह और गुरुग्राम में कहां सप्लाई की जानी थी, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

    घर जा रहे सिक्योरिटी सुपरवाइजर से मारपीट

    वहीं पर एक अन्य मामले में सेक्टर 69 स्थित ट्यूलिप वॉयलेट सोसायटी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर से चार-पांच नकाबपोश लोगों ने मारपीट की। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट की घटना सोसायटी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

    पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना पुलिस को दी है। सिक्योरिटी सुपरवाइजर विनीत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह सोमवार रात ड्यूटी खत्म करने के बाद घर जा रहे थे। जैसे ही वह सोसायटी के बाहर निकले और रोड क्रास की तो चार पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया।

    बिना कोई कारण उनसे मारपीट की गई। सभी ने अपने चेहरे ढक रखे थे। वहीं इस मामले में बादशाहपुर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 'मेरठ कांड याद है ना...', पत्नी की धमकी, कहा- काटकर ड्रम में भरवा दूंगी; डरे हुए JE पति ने लगाई ये गुहार