Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहब! बचा लो... मेरी पत्नी मुझे ड्रम-सीमेंट में जमा देगी! लव अफेयर को लेकर खोला राज; पुलिस के उड़े होश

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 04:28 PM (IST)

    मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड (Meerut Saurabh Murder Case) के बाद पुरुषों में नीले ड्रम और सीमेंट का खौफ बैठा हुआ है। अब दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने पुलिस से कहा साहब! मेरी पत्नी का अफेयर चल रहा है। वह मुझे नीले ड्रम और सीमेंट में जमा देगी। प्लीज मुझे बचा लो! आगे विस्तार से जानिए पूरा मामला।

    Hero Image
    दिल्ली में एक व्यक्ति ने पुलिस से अपनी पत्नी से जान बचाने की गुहार लगाई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ के ड्रम या सौरभ राजपूत हत्याकांड (Meerut Saurabh Rajput Murder Case) की चर्चा देशभर में है। उस मामले से जोड़ते हुए कुछ महिलाएं अपने पति को धमकी दे रही हैं तो कुछ पति अपनी पत्नी के अफेयर के बाद खुद को उस मामले से जोड़कर डर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ कांड का दिल्ली में खौफ

    ताजा मामला दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके में सामने आया है। जहां एक पति अपनी पत्नी के अफेयर से डरा हुआ है। उन्हें डर है कि कहीं उनके साथ भी मेरठ ड्रम हत्याकांड जैसी घटना न हो जाए। इसलिए उन्होंने पहले ही पुलिस को कॉल कर इसकी जानकारी दे दी। फिलहाल इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

    पति बोला- पत्नी का चल रहा है अफेयर

    कापसहेड़ा के एक स्कूल के पास रहने वाले शिकायतकर्ता ने कापसहेड़ा थाना पुलिस को शिकायत दी है कि उनकी पत्नी का अफेयर किसी और के साथ चल रहा है। ऐसे में उन्हें डर है कि कहीं उनके साथ भी ड्रम और सीमेंट वाली घटना न हो जाए। इसलिए वह पहले ही शिकायत कर रहे हैं।

    शराब के नशे में था पति

    शिकायत मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। शिकायतकर्ता व उनकी पत्नी से मिले। जांच के दौरान पता लगा कि शिकायतकर्ता ने जिस समय कॉल की थी, उस समय वह शराब के नशे में थे। पत्नी ने बताया कि वह शराब के नशे में किसी को भी कॉल कर देते हैं। ऐसी कोई बात नहीं है।

    यह भी पढ़ें- सीने में चाकू लगते ही पत‍ि चिल्लाया, मुझे मत मारो...तलाक दे दूंगा, फ‍िर पत्नी ने प्रेमी संग म‍िलकर पार की सारी हदें

    वहीं, इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शिकायतकर्ता ने शराब के नशे में कॉल की थी। हालांकि, अभी तक शिकायतकर्ता थाने नहीं पहुंचा है।

    सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे मीम्स

    भले ही शिकायतकर्ता ने शराब के नशे में शिकायत की हो, लेकिन सौरभ की हत्या के मामले के बाद नीले ड्रम का डर उन लोगों को सता रहा है, जिन लोगों की पत्नी का अफेयर चल रहा है। सोशल मीडिया पर भी ड्रम और सीमेंट के मीम्स काफी वायरल हो रहे हैं। पत्नी के सताए हुए पति के इस तरह के कई मामले देशभर में सामने आ चुके हैं।

    (मेरठ सौरभ हत्याकांड। जागरण फोटो)

    नीले रंग के ड्रम में भर दिए थे शव के टुकड़े 

    मेरठ वाले मामले में पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। उसके शव के टुकड़े करके नीले रंग के ड्रम में डाल दिए थे और ड्रम को सीमेंट को पूरा भरकर जमा दिया था। इसके बाद औरेया और मुजफ्फरनगर से इसी तरह के मामले सामने आए थे।

    यह भी पढ़ें- मेरठ, जयपुर से लेकर बेंगलुरु तक... पत्नियों ने रची खौफनाक साजिश; ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट