Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरठ कांड याद है ना...', पत्नी की धमकी, कहा- काटकर ड्रम में भरवा दूंगी; डरे हुए JE पति ने लगाई ये गुहार

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 08:13 PM (IST)

    गोंडा में एक अवर अभियंता ने अपनी पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर जान से मारकर ड्रम में डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जेई ने नगर कोतवाली पुलिस को त ...और पढ़ें

    Hero Image
    पत्नी ने पति को मेरठ जैसे कांड की धमकी दी। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, गोंडा। मेरठ में मुस्कान कांड के बाद ड्रम में मारकर डालने की धमकी ने पतियों की नींद उड़ा दी है। धड़ल्ले से इंटरनेट मीडिया में दौड़ती ऐसी रीलें चर्चा में हैं। इसी बीच गोंडा में तैनात एक अवर अभियंता ने पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर जान से मारकर ड्रम में डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेई ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उनका का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। दैनिक जागरण वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। तहरीर में उन्होंने कहा कि पत्नी को किसी दूसरे के साथ देखा था। पूछने पर पत्नी ने मारपीट की।

    2016 में हुआ था प्रेम विवाह

    इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में अवर अभियंता कह रहे हैं कि 2016 में प्रेम विवाह किया था, उनके तीन वर्ष की बेटी है। पत्नी ने अपने नाम तीन टैक्सी गाड़ियां भी निकलवाई। अब पत्नी का दूसरे के साथ संबंध है और वह प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करके ड्रम में भरने की धमकी दे रही है। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने कहा कि पति-पत्नी का विवाद है। सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- Saurabh Murder: प्रेग्‍नेंट है मुस्‍कान? जेल में बिगड़ी तबीयत तो डॉक्‍टरों ने कराया टेस्‍ट, सामने आया सच

    क्‍या है मेरठ का सौरभ हत्‍याकांड?

    मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल संग मिलकर पति सौरभ का बेरहमी से कत्ल कर दिया था। शव के टुकड़े एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया था। हत्या के बाद दोनों 15 दिन तक हिमाचल प्रदेश में घूमकर मौज-मस्ती करते रहे। वापस आने पर सौरभ के बारे में पूछताछ हुई तो मुस्कान ने हत्या का राज अपनी मां से खोला। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर मुस्कान व साहिल को गिरफ्तार किया। दोनों जिला जेल में बंद हैं। मुस्कान की बेटी पीहू नानी के पास है।

    जेल में बंद मुस्कान व साहिल से मिलने से स्वजन ने इनकार कर दिया है। साहिल की नानी ही केवल उससे एक बार मुलाकात करने गई थी। जेल में आने के बाद साहिल व मुस्कान ने जेलर से साथ-साथ एक ही बैरक में रहने की जिद की थी। इस पर जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर मुस्कान को जिला जेल की महिला बैरक व साहिल को पुरुष बैरक में भेजा था।