Gurugram News: टोल प्लाजा पर पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन की दबंगई, 2 मिनट देरी होने पर बूथ में किया तोड़फोड़
Gurugram News हरियाणा के गुरुग्राम स्थित दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर एक फिर कार चालक के गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। फास्टैग लेन पर दो मिनट देरी होने पर चालक ने लोहे की रॉड से बूथ के शीशे तोड़ दिए।
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर एक फिर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों द्वारा टोल चुकाने को लेकर झड़प, टोल स्टाफ के साथ मारपीट और कार के बोनट पर कई मीटर तक उन्हें घसीटने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। अब ताजा मामला टोल बूथ पर दो मिनट की देरी होने पर तोड़फोड़ का सामने आया है।
दो मिनट देरी होने पर किया बवाल
पुलिस ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब 11 के आसपास एक गाड़ी चालक ने टोल के सभी बूथों के शीशे तोड़ दिए। टोल प्रबंधक विनित सिंह के मुताबिक टोल के समीप गांव नौरंगपुर निवासी तथा पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन अपनी गाड़ी में सवार थे। फास्टैग लेन पर आकर उनकी गाड़ी रुकी। कुछ तकनीकी खराबी के कारण उनकी गाड़ी को 2 मिनट तक टोल पर रूकना पड़ा।
कार चालक ने लोहे की रॉड से मचाया उत्पात
बस इतनी सी बात पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन के कार चालक से बर्दाश्त नहीं हुई। गुस्से में आकर चालक ने गाड़ी के भीतर से लोहे की रॉड निकाली और टोल बूथ पर तोड़फोड़ मचाने लगा। उसने बूथ के सभी शीशे को तोड़ दिया। इस दौरान सभी टोल कर्मी जान बचाकर वहां से भागे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले आरोपित वहां से फरार हो गए।
वहीं टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई हैं। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपितों पर कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।