Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण से लोगों को राहत, हट सकती है GRAP के तीसरे चरण की पाबंदियां
Delhi Air Pollution दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा से लोगों को काफी राहत मिली है। गुरुवार की सुबह दिल्ली के ज्यादातार इलाकों में AQI 300 के नीचे दर्ज किया गया है। हवा में प्रदूषण की कमी के बीच ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियां हटाई जाने की संभावना है।
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली-NCR में इस हफ्ते प्रदूषण ने लोगों को राहत दी है। राजधानी और उससे सटे शहरों में लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के स्तर में काफी कमी देखने को मिल रही है। गुरुवार की सुबह दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 300 के अंदर दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली के आईटीओ में आज सुबह का औसत AQI 270, द्वारका में 256, IGI एयरपोर्ट में 237 AQI दर्ज किया गया है। अन्य इलाकों में भी AQI 300 के नीचे रहा।
बुधवार को भी दिल्ली का एयर इंडेक्स (AQI) न केवल 300 से नीचे दर्ज किया गया बल्कि 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम भी रहा। एनसीआर के शहरों में भी यही स्थिति देखने को मिली। गुरुग्राम और नोएडा का एक्यूआइ तो और भी नीचे गिरकर सामान्य श्रेणी में आ गया। पराली के धुएं की हिस्सेदारी घटकर पांच प्रतिशत रह गई।आंकड़ों में देखें तो 29 नवंबर 2020 के बाद बुधवार को इस माह का सबसे कम एक्यूआइ रहा।
आज हो सकती सीएक्यूएम की बैठक
हवा की गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) गुरुवार यानि आज समीक्षा बैठक कर सकता है। इस बैठक में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तीसरे चरण की पाबंदियां हटाने का निर्णय लिया जा सकता है। मालूम हो कि इसी चरण की पाबंदियों में बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल के वाहन भी शामिल हैं।
दिल्ली-NCR का दम घोंटेगा पराली का धुआं
हालांकि, परेशानी की बात यह है कि दिल्ली और आसपास के शहरों में प्रदूषण से राहत ज्यादा दिन नहीं टिकने वाली है। सफर इंडिया का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार और शनिवार को हवा की दिशा बदलने पर पराली का धुआं फिर से परेशान कर सकता है। संभावना है कि जहरीली हवा का असर एक बार फिर से बढ़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।