Gurugram News: दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय हाईवे पर कंबल में लिपटी मिली 10 दिन की नवजात, अस्पताल में चल रहा उपचार
दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट सदर्न पेरीफरल रोड (एसपीआर) पर 10 दिन की नवजात शिशु (लड़की) मिली है। बादशाहपुर थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर नवजात शिशु को सेक्टर-10 के अस्पताल में भर्ती कराया है।
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता । दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट सदर्न पेरीफरल रोड (एसपीआर) पर 10 दिन की नवजात शिशु (लड़की) मिली है। बादशाहपुर थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर नवजात शिशु को सेक्टर-10 के अस्पताल में भर्ती कराया है। नवजात अभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। अस्पताल से नवजात की स्वस्थ होने की रिपोर्ट आने पर बाल संरक्षण केंद्र में भेज दिया जाएगा। पुलिस नवजात शिशु के माता-पिता की भी तलाश कर रही है।
ओला ड्राइवर न पुलिस को दी सूचना
राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर से गुजरने वाले एसपीआर का फ्लाईओवर का काम चल रहा है। सुबह करीब आठ बजे इस फ्लाईओवर के पास से मूल रूप से भिवानी के रहने वाले संदीप कुमार जा रहे थे। संदीप कुमार ओला की बाइक चलाते हैं। उनकी नजर कंबल में लिपटे हुए शिशु की तरफ गई। उन्होंने पास जाकर देखा तो नवजात शिशु को कंबल में लपेट कर डाला हुआ था। उन्होंने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। बादशाहपुर थाना के एसपीआर पुलिस चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नवजात शिशु को कब्जे में लेकर सेक्टर-10 के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। नवजात शिशु को वहां डालने वाले उसके माता-पिता के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है।
नवजात शिशु का अस्पताल में हो रहा उपचार
पुलिस इसमें अलग-अलग पहलुओं से जांच कर माता-पिता का पता लगाने का काम कर रही है। बादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मदन सिंह ने बताया कि नवजात शिशु अभी अस्पताल में उपचाराधीन है। ठीक होने पर बाल संरक्षण केंद्र में भेजने की कार्रवाई की जाएगी। नवजात शिशु को वहां किसने डाला। उसके जन्म को छुपाने की नियत से यह काम किया गया है या कोई अन्य कारण हो सकता है। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।