Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिए ये लोग कर सकते हैं आवेदन, 31 जुलाई है आखिरी तारीख

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 03:55 PM (IST)

    गणतंत्र दिवस पर घोषित होने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए गृह मंत्रालय ने ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर स्वीकार किए जाएंगे। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि ये पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए दिए जाते हैं।

    Hero Image
    पद्म पुरस्कार 2025 नामांकन प्रक्रिया शुरू, 31 जुलाई तक करें आवेदन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए गृह मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अंतिम तिथि 31जुलाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल अवार्ड.जीओवी.इन पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत करना होगा।

    उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं।