Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में वन-वे का प्रयोग फेल, जाम हुआ पूरा शहर; प्रशासन ने फैसले को दो घंटे में ही लिया वापस

    By Vinay TrivediEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 05:58 PM (IST)

    Gurugram Traffic शहर में ट्रैफिक विभाग की तरफ से किए गए वन-वे का प्रयोग एक घंटे में ही फेल हो गया। असल में आनन फानन में लिए गए इस फैसले की जानकारी लोगों को नहीं मिली। वन-वे के कारण शहर में कई जगहों पर जाम लग गया। पुलिस-प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं धरी रह गईं। इसके बाद प्रशासन ने वन-वे के फैसले को दो घंटे में ही वापस ले लिया।

    Hero Image
    शहर में ट्रैफिक विभाग की तरफ से किए गए वन-वे का प्रयोग एक घंटे में ही फेल हो गया।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Gurugram Traffic: त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर में ट्रैफिक विभाग की तरफ से किए गए वन-वे का प्रयोग एक घंटे में ही फेल हो गया। असल में आनन फानन में लिए गए इस फैसले की जानकारी लोगों को नहीं मिली। वन-वे के कारण शहर में कई जगहों पर जाम लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस-प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं धरी रह गईं। इसके बाद प्रशासन ने वन-वे के फैसले को दो घंटे में ही वापस ले लिया। इसके बाद भी शाम तक लोग जाम से जूझते रहे।

    ऑफिस टाइमिंग के समय लगा जाम

    गुरुग्राम के सोहना रोड, सदर बाजार, अग्रवाल धर्मशाला, गुरुद्वारा रोड पर सुबह दस बजे ही भयंकर जाम की स्थिति बन गई। इसका अंदाजा पहले से ही था। इसका कारण ओल्ड गुरुग्राम की मुख्य सड़क का वन वे होना था। गुरुग्राम के राजीव चौक से ओल्ड गुरुग्राम में जाने वाली रोड एक मात्र ऐसी सड़क है जहां से प्रतिदिन सुबह से शाम तक हजारों वाहनों की आवाजाही रहती है।

    एक दिन पहले गुरुग्राम पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर वन-वे की एडवाइजरी जारी की थी। इसके तहत राजीव चौक से सोहना चौक, गुरुद्वारा रोड, अग्रवाल धर्मशाला चौक व मोर चौक सेठी चौक के मार्ग को शनिवार से वन वे किया गया था।

    हालांकि, शनिवार को रोड पर निकले अधिकतर लोगों को सूचना ही नहीं थी कि उनका रास्ता आज वन-वे है। सोहना चौक और जेल चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने वन-वे का बोर्ड जरूर लगा रखा था, लेकिन अन्य कहीं कोई जानकारी नहीं थी।

    यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: गुरुग्राम से दिल्ली जाने वालों के लिए जरूरी खबर, आज रात 12 बजे तक लागू रहेगा डायवर्जन

    कई जगह लगा दिए बेरिकेड

    भूतेश्वर मंदिर से शिवाजी नगर होते हुए हरीश बेकरी की तरफ जाने वाले रास्ते पर, जेल चौक से राजीव चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर और मोर चौक से जेल चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर बेरिकेड लगा दिए गए। कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग गईं।

    इसके चलते पुलिस कमिश्नर आफिस से सटे तमाम इलाकों में लंबा जाम लग गया। मौके पर तैनात पुलिस कर्मी भी जाम में फंसी गाड़ियों को आगे धकेलने का ही काम करने में लगे रहे।इन हालातों के चलते ट्रैफिक पुलिस ने कुछ ही घंटों में आदेश वापस ले लिए।

    यह भी पढ़ें- एक महीने तक बंद रहेगी गुरुग्राम की यह सड़क, वाहनों की आवाजाही पर होगी रोक; वैकल्पिक रूट निर्धारित

    यह था वन-वे प्लान

    राजीव चौक से बस स्टैंड जाने वाले वाहन चालक जेल चौक से ना मुड़कर आगे जाकर सोहना चौक से दाएं मुड़कर बस स्टैंड की तरफ जाएं। सदर बाजार गुरुग्राम की तरफ से राजीव चौक की तरफ जाने वाले वाहन चालक सोहना चौक से सीधा ना चलकर बाएं मुड़कर अग्रवाल चौक से मोर चौक से होते हुए जेल चौक और फिर राजीव चौक की तरफ जाएं।

    इसके साथ बस स्टैंड की तरफ से सोहना चौक की तरफ जाने वाले वाहन चालक अग्रवाल चौक से सीधा ना चलकर मोर चौक होते हुए सिटी चौक होते हुए जाएं। पटेल नगर की तरफ से सदर बाजार की तरफ जाने वाले वाहन मोर चौक के दाहिने ना मुड़कर सेठी चौक होते हुए सदर बाजार जाएं।

    लोगों को सुविधा देने और रेड लाइट को खत्म करने के लिए यह कवायद की गई थी। यह सिर्फ ट्रायल था। कोई भी चीज नई होगी, उसे समझने के लिए लोगों को समय लगेगा। वाहन चालकों को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। निकट भविष्य में वन-वे करने की कोई योजना नहीं है।

    -सुखबीर सिंह, एसीपी ट्रैफिक वेस्ट

    comedy show banner