Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक महीने तक बंद रहेगी गुरुग्राम की यह सड़क, वाहनों की आवाजाही पर होगी रोक; वैकल्पिक रूट निर्धारित

    By Sandeep KumarEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 08:04 PM (IST)

    गुरुग्राम द्वारा सेक्टर पांच गोल चक्कर से कृष्णा चौक तक की सड़क दोनों तरफ 28 सितंबर से 27 अक्टूबर तक वाहनों के लिए बंद रहेगी। इस सड़क पर गहरे सीवर का ...और पढ़ें

    गुरुग्राम में एक महीने तक बंद रहेगी यह सड़क

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सेक्टर पांच गोल चक्कर से कृष्णा चौक तक की सड़क दोनों तरफ 28 सितंबर से 27 अक्टूबर तक वाहनों के लिए बंद रहेगी। इस सड़क पर गहरे सीवर का कार्य किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैकल्पिक रूट निर्धारित

    नगर निगम गुरुग्राम के कनिष्ठ अभियंता निशुपाल गुलिया ने बताया कि पालम विहार रोड पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा गहरे सीवर के निर्माण का कार्य किया जाना है। आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महीने तक सेक्टर पांच गोल चक्कर से कृष्णा चौक तक सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। निगम अधिकारियों के अनुसार इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा वैकल्पिक रूट निर्धारित किया जाएगा।

    इस रूट से जा सकेंगे वाहन

    दौलताबाद फ्लाईओवर से होते हुए द्वारका एक्सप्रेस वे के रास्ते न्यू पालम विहार, पालम विहार, अशोक विहार, कार्टरपुरी, बजघेड़ा क्षेत्र में पहुंच सकते हैं। दूसरे रूट ओल्ड दिल्ली रोड स्थित पालम विहार चौक से सेक्टर 21, 22 और सेक्टर 23 होते हुए पालम विहार जा सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम को डूबने से बचाने का खाका तैयार, सीपीआर के साथ तैयार हुई ड्रेन; लेग चार ड्रेन से होगी कनेक्ट

    दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे और इफको चौक पर जाम व हादसों को देखते हुए बुधवार सुबह 11 बजे ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने जायजा लिया। डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज, ट्रैफिक एसीपी हाईवे सुरेश कुमार, एसीपी सुखबीर ट्रैफिक टीम के साथ इफको चौक पर पहुंचे। यहां ब्लाइंड मोड़ पर अक्सर हादसे होते थे।

    सर्विस लेन पर लगवाए बेरिकेड

    इससे बचाव के लिए ट्रैफिक डीसीपी ने इफको चौक से सुखराली जाने वाली सर्विस लेन पर बेरिकेड लगवा दिए। इसी तरह दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर उद्योग विहार स्थित एयरटेल बिल्डिंग के पास भी जाम रहता है। यहां का भी पुलिस अधिकारियों ने जायजा लिया।

    जल्द ही यहां भी व्यवस्थाओं काे दुरुस्त करने की बात कही गई है। दिल्ली-सिरहौल बार्डर पर भी बेरिकेडिंग की गई। इससे सर्विस लेन से जाने वाले वाहन सर्विस लेन से ही जाएंगे और हाईवे से गुजरने वाले वाहन हाईवे से ही आगे जाएंगे। यहां से वाहन इंटरचेंज नहीं हो सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- कब पूरा होगा द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम का हिस्सा? किरकिरी झेल रहे NHI ने तय की समय सीमा