स्थानीय निकाय चुनाव के लिए टिकट बंटवारे में चला मनोहर लाल का सिक्का, उनकी पसंद के हैं सभी उम्मीदवार
गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम मेयर पद के उम्मीदवार मनोहर लाल की पसंद के हैं। अधिकतर पार्षद पदों के उम्मीदवार भी उनकी पसंद के हैं। इससे साफ है कि प्रदेश से केंद्र सरकार में जाने के बाद भी उनकी राजनीति में पकड़ बरकरार है। भले ही वह प्रदेश से केंद्र सरकार में चले गए हैं लेकिन प्रदेश की राजनीति में उनका सिक्का चल रहा है।
आदित्य राज, गुरुग्राम। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए टिकट बंटवारे में वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल का सिक्का जमकर चला। गुरुग्राम के साथ ही मानेसर नगर निगम मेयर पद के उम्मीदवार भी उनकी पसंद के बनाए गए हैं। दोनों निगमों के अधिकतर पार्षद पदों के उम्मीदवार भी उनकी पसंद के हैं। इससे एक बार फिर साफ है कि भले ही वह प्रदेश से केंद्र सरकार में चले गए हैं लेकिन प्रदेश की राजनीति में उनका सिक्का चल रहा है।
गुरुग्राम से मेयर पद की उम्मीदवार राजरानी मल्होत्रा जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तिलकराज मल्होत्रा की पत्नी हैं। तिलकराज की पहचान केंद्रीय मनोहर लाल के सबसे नजदीकी लोगोें में से एक है। मल्होत्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुराने स्वयंसेवक हैं। मनोहर लाल वर्षों तक संघ के प्रचारक रहे हैं। लंबे समय तक उनका कार्य क्षेत्र हरियाणा रहा है।
मनोहर लाल की नजदीकी होने का फायदा मल्होत्रा को मिला
राजनीतिक समीकरण के साथ-साथ मनोहर लाल की नजदीकी होने का लाभ भी मल्होत्रा को मिला। राजनीतिक समीकरण यह है कि गुरुग्राम में पंजाबी मतदाताओं की संख्या अधिक है। राजरानी मल्होत्रा पंजाबी बिरादरी से ही आती हैं। मानेसर नगर निगम मेयर के लिए दावेदारों की लंबी फेहरिस्त थी लेकिन मनोहर लाल की पसंद पूर्व सरपंच सुंदरलाल को टिकट मिला।
ये चेहरे हैं मानेसर मेयर के लिए मजबूत दावेदार
मानेसर मेयर के लिए मजबूत दावेदारों में मानेसर भूमि घोटाला को उजागर करने वाले पूर्व सरपंच ओमप्रकाश यादव, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह, पूर्व पार्षद बीरेंद्र यादव उर्फ हबलु नंबरदार, पूर्व पार्षद अजीत सिंह, वजीरपुर के पूर्व सरपंच शेर सिंह चौहान, उद्योगपति पवन यादव, देवेंद्र सिंह, डा. धर्मेंद्र यादव, डा. विजय सिंह नंबरदार एवं नरेश यादव के नाम शामिल थे।
किसानों के मुआवजे के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गए
पूर्व सरपंच ओमप्रकाश यादव की पहचान पूरे प्रदेश में है। मानेसर भूमि घोटाले की जांच सीबीआइ से कराने को उन्होंने मजबूर किया। किसानों को उचित मुआवजा मिले इसके लिए सुप्रीम कोर्ट तक गए। इससे इलाके में चर्चा थी कि भाजपा मेयर का टिकट देकर उनके संघर्ष को इनाम देगी। चर्चा है कि दावेदारों मेंं कुछ निर्दलीय मैदान में आ सकते हैं। इसे देखते हुए भाजपा नेताओं ने सक्रियता बढ़ा दी है।
दावेदारों से भाजपा नेताओं ने संपर्क करना शुरू कर दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव कहते हैं कि पार्टी इतनी मजबूत है कि एक-एक पद के लिए दावेदारों की लंबी फेहरिस्त थी। आखिर टिकट तो किसी एक को ही मिलेगा। अन्य दावेदार पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। सभी उम्मीदवारों को भारी मतों से जीतने का काम करेंगे।
आज करेंगे भाजपा के सभी उम्मीदवार नामांकन
मानेसर से मेयर पद के उम्मीदवार पूर्व सरपंच सुंदरलाल के साथ ही वार्ड एक से मदनलाल सैनी, वार्ड दो से रीना चौहान, वार्ड तीन से रूची पुरुषोत्तम, वार्ड नंबर चार से दीपु शर्मा, वार्ड पांच से दिनेश यादव, वार्ड छह से बालकिशन, वार्ड सात से रोहित चौहान, वार्ड नंबर आठ से सत्यदेव सरपंच, वार्ड नंबर नौ से ज्योति वर्मा, वार्ड नंबर 10 से देवेंद्र यादव, वार्ड नंबर 11 से रवि यादव, वार्ड नंबर 12 से जयपाल सिंह, वार्ड नंबर 13 से मोहित यादव, वार्ड नंबर 14 से संतकला, वार्ड नंबर 15 किरण देवी, वार्ड नंबर 16 से सूरजभान, वार्ड नंबर 17 से नविता, वार्ड नंबर 18 से रीना, वार्ड नंबर 19 से रीना यादव एवं वार्ड नंबर 20 से प्रताप सिंह पार्षद पद के लिए नामांकन करेंगे।
गुरुग्राम मेयर पद की उम्मीदवार राजरानी मल्होत्रा सहित सभी पार्षदा पदों के उम्मीदवार भी साेमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। गुरुग्राम निगम पार्षदों के लिए शनिवार को जारी सूची में दो परिवर्तन किया गया है। वार्ड नंबर 27 एवं वार्ड नंबर 18 के उम्मीदवार को बदलकर क्रमश आशीष गुप्ता एवं ज्योति यादव को टिकट दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।