Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में रॉड और डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या, हुक्का पीने के दौरान हुई थी कहासुनी; आठ हमलावर गिरफ्तार

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 02:15 PM (IST)

    पटौदी के गुढ़ाणा गांव में सुअर फार्म पर हुक्का पीते समय हुए झगड़े में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामूली कहासुनी के बाद शुरू हुई मारपीट में रितेश नामक युवक की जान चली गई। पुलिस ने आठ आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।

    Hero Image
    घटनास्थल मुख्य जांच पड़ताल करते पुलिस कर्मी। फोटो- जागरण

    संवाद सहयोगी, पटौदी। गांव गुढ़ाना में शनिवार देर रात सुअर फार्म में 10 से अधिक लोगों ने युवक को रॉड व डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात हुक्का पीने के दौरान मामूली कहासुनी से शुरू हुई गालीगलौज के बाद युवक की मौत पर आकर खत्म हुई। मारपीट में अन्य दो युवक भी घायल हुए हैं। उनका उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और आठ आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार आशियाकी गांव के एक व्यक्ति ने गुढ़ाना गांव की सीमा पर किराए की भूमि में सूअर फार्म खोल रखा है।

    गुढ़ाना निवासी मंजीत पुलिस को शिकायत देकर बताया कि रात को सुअर फॉर्म में गुढ़ाना निवासी रितेश, कृष, दीपांशु तथा काकू समेत अन्य दो व्यक्ति हुक्का पी रहे थे। तभी मनजीत घूमते-घूमते वहां पहुंच गया और उनके बीच बैठ गया। तभी किसी मामूली बात पर रितेश की अन्य उपस्थित लोगों से कहासुनी शुरू हो गई।

    इस पर मंजीत ने बीच बचाव किया तो रितेश, कृष, दीपांशु, काकू और दो अन्य व्यक्तियों ने मंजीत से मारपीट की। इससे उसे सिर तथा अन्य स्थानों पर चोटें आई। तब मंजीत ने अपने चाचा राज कुमार को बुला लिया। वहीं दीपांशु के पक्ष में विक्रांत और विकास आ गए। चाचा समझा बुझाकर रितेश और मंजीत को घर ले आए।

    बाद में रात करीब 11 बजे मंजीत ने बाहर सड़क पर शोर सुना तो देखा कि काकू, दीपांशु, विक्रांत, विकास समेत दस से अधिक व्यक्ति रॉड व डंडों से रितेश से पीट रहे हैं। बीचबचाव करने पर चाचा को भी पीटा। आसपास के लोगों के ललकारने पर दो बाइक मौके पर छोड़कर आरोपित मौके से भाग निकले।

    मारपीट में गंभीर रूप से घायल रितेश की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना पटौदी में संबंधित धाराओं में अभियोग अंकित किया।

    वेयर हाउस में काम करता था रितेश

    मृतक रितेश कुमार एक वेयरहाउस में सिक्योरिटी का काम देखता था। उसके पिता का अभी चार माह पूर्व ही देहांत हुआ था। उसके परिवार में उसकी मां, एक भाई, पत्नी और दो बच्चे हैं। भाई सेना में है। वहीं एक बेटा लगभग पांच वर्ष का तो दूसरा बेटा मात्र तीन वर्ष का है। इस दर्दनाक हत्याकांड से मृतक का परिवार ही नहीं बल्कि पूरा गांव स्तब्ध है।

    मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पटौदी थाना पुलिस ने रेवाड़ी की एक पैथोलॉजिकल लैब में काम करने वाले मंजीत के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार दोपहर बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार गांव में कर दिया गया। पटौदी पुलिस ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    आठ आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया

    पुलिस चौकी हेलीमंडी इंचार्ज उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश के मुताबिक, अभियोग में नामजद आरोपितों सहित कुल आठ आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

    प्रारंभिक जांच में आपस में हुक्का पीते समय हुई गाली-गलौज को लेकर हुए झगड़े की रंजिश में वारदात को वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।