Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मेलन को लेकर मानेसर निगमकर्मियों की छुट्टियां रद, निगम आयुक्त ने जारी किए आदेश

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 10:24 AM (IST)

    मानेसर में शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन के चलते निगमकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे जिसमें देशभर से 500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। प्रतिनिधियों के आवास और रूट की व्यवस्था की जा रही है और सड़कों को साफ-सुथरा किया जा रहा है। निगमकर्मियों द्वारा शनिवार और रविवार को भी शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन को लेकर कार्य किया जाएगा।

    Hero Image
    शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन को लेकर सड़कों की साफ सफाई में जुटे निगम कर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मानेसर। मानेसर स्थित आईकैट में तीन व चार जुलाई को होने वाले शहरी स्थानीय निकायों के सम्मेलन को लेकर मानेसर निगमकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। निगमकर्मियों द्वारा सम्मेलन को लेकर शनिवार और रविवार को भी कार्य किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने आदेश जारी कर दिए हैं। सम्मेलन में देशभर से पांच सौ से अधिक निकायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसका शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला तीन जुलाई को करेंगे। इसके लिए पिछले चार दिन से नगर निगम मानेसर तैयारियों ने लगा हुआ है।

    आयुक्त ने इसके संबंध में पुलिस और एचएसआइआइडीसी के अधिकारियों के साथ भी बैठक की है। सम्मेलन में आने वाले निकाय प्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए ड्यूटियां लगाई जा चुकी हैं।

    मानेसर नगर निगम क्षेत्र में सभी प्रतिनिधि द्वारका एक्सप्रेस वे से प्रवेश करेंगे। इनके रहने के लिए होलीडे इन, हेरिटेज होटल और हयात होटल में व्यवस्था होगी। इसके लिए रूटमैप तैयार किया जा चुका है। नगर निगम मानेसर द्वारा रूट को साफ करवाया जा रहा है। सभी जेई को सेनिटेशन शाखा के साथ सफाई कार्य में लगाया गया है। आयुक्त आयुष सिन्हा पूरी निगरानी कर रहे हैं।

    सड़कें होंगी चकाचक

    स्थानीय निकाय सम्मेलन के लिए नगर निगम, जीएमडीए और एचएसआइआइडीसी के अधिकारियों ने पूरी तैयारी की जा रही है। प्रतिनिधियों के रूट को पूरी तरह सजाया जा रहा है।

    सड़कों को चकाचक करने के साथ ही सफाई, स्ट्रीट लाइट, अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। आयुक्त आयुष सिन्हा का कहना है कि नगर निगम मानेसर पूरी तरह तैयार है। नगर निगम के सभी कर्मचारी सम्मेलन की सफलता के लिए लगे हुए हैं।