Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Accident: स्विफ्ट डिजायर को इनोवा ने मारी जोरदार टक्कर, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे दंपती

    By Vinay TrivediEdited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 03:54 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 52 से सेक्टर 69 जाते समय राजेश पायलट चौक पर एक इनोवा ने स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मार दी। इस दौरान कार का एयरबैग खुल गया लेकिन दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज आर्टिमिस अस्पताल में चल रहा है। दोनों जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में इनोवा ने मारी स्विफ्ट डिजायर में टक्कर, दंपति अस्पताल में भर्ती।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 52 से सेक्टर 69 जाते समय राजेश पायलट चौक पर स्विफ्ट डिजायर कार को इनोवा ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज आर्टिमिस अस्पताल में चल रहा है। परिजनों का कहना है कि घायल महिला का ऑपरेशन हुआ है और वह जिंदगी-मौत के बीच झूल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर 10ए निवासी 44 वर्षीय सुनील सिंगला बिल्डिंग बनाने में उपयोग में आने वाले मेटल सप्लाई का कारोबार करते हैं। वह रविवार सुबह तीन बजे 42 वर्षीय पत्नी कीर्ति के साथ स्वीफ्ट डिजायर कार से सेक्टर 69 में रह रहे छोटे भाई राकेश सिंगला से मिलने के लिए जा रहे थे। गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से होते हुए जब वह राजेश पायलट चौक पर पहुंचे, इसी दौरान सेक्टर 62 की तरफ से आई दिल्ली नंबर की इनोवा ने उनकी कार को बाई तरफ से जोरदार टक्कर मार दी।

    ये भी पढ़ें- Twin Tower की तरह जमींदोज हो सकते हैं Chintels Paradiso के टावर, ऑडिट में हो चुके हैं असुरक्षित घोषित

    बताया जाता है कि इनोवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद स्वीफ्ट डिजायर कार के आगे वाले दोनों एयरबैग खुल गए। हादसे में गाड़ी चला रहे सुनील सिंगला और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोग दोनों घायलाें को आर्टिमिस अस्पताल ले गए। यहां दोनों का ऑपरेशन किया गया। वहीं कार को टक्कर मारने के बाद इनोवा चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। सेक्टर 56 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी। इनोवा चालक की तलाश की जा रही है।

    कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

    वहीं, जिले के भोंडसी थाना क्षेत्र के सहजावास रिठोज मोड़ पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

    गांव खेड़ला निवासी सुरेंद्र ने भोंडसी थाना पुलिस को बताया कि वह ड्राइवर हैं। 24 नवंबर की सुबह सवा दस बजे अपने साथी फरीदाबाद के गांव कोट निवासी कंवर के साथ बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। सहजावास रिठोज मोड़ पर सामने से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    ये भी पढ़ें- Gurugram Chintels Paradiso: बिल्डर प्रबंधन की शर्तों पर सेटलमेंट करना नहीं चाहते 15 परिवार, जानिए क्या है मामला?