गुरुग्राम की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए IITian ने बनाया AI App, जनप्रतिनिधियों के पास जाएगा रियलटाइम अपडेट
आईआईटीयन के एक समूह ने गुरुग्राम में सड़कों पर गड्ढों और कचरे की रिपोर्टिंग के लिए रास्ताफिक्स नामक एआई-आधारित एप लॉन्च किया है। यह ऐप नागरिकों को बिना साइन-अप के गड्ढों की फोटो भेजकर रिपोर्ट करने की सुविधा देता है। रिपोर्ट भेजते ही संबंधित अधिकारियों को रियल-टाइम अलर्ट जाएगा। शहर की 90 सड़कें गड्ढों के कारण खस्ताहाल हैं जिससे यातायात बाधित हो रहा है।

महावीर यादव, बादशाहपुर। शहर में पहली बार IITian के एक समूह ने Raastafix एआई सक्षम मोबाइल App विकसित किया है। यह एप शहर के निवासियों को सिर्फ एक टैप में गड्ढों या सड़क किनारे कचरे की रिपोर्ट करने की सुविधा देगा। इसके लिए किसी साइन-अप या पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होगी।
लोक निर्माण विभाग ने भी सड़कों में गड्ढों की जानकारी देने के लिए एक एप तैयार कर रखा है। इसको हरपथ का नाम दिया गया है। आईआईटियन ने हरपथ के विपरीत एप तैयार किया है। आईआईटियन का दावा है कि हरपथ को आलोचना का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने बताया कि रास्ताफिक्स पूरी तरह गुरुग्राम केंद्रित है। स्वतंत्र, पारदर्शी और कार्रवाई-उन्मुख तरीके से डिजाइन किया गया है। जीएमडीए, नगर निगम, एनएचएआई, लोक निर्माण जैसी एजेंसियों के पास व्यवस्थाएं तो हैं, लेकिन रिपोर्टिंग की जटिल प्रक्रिया और फाॅलो-अप की पारदर्शिता न होने से नागरिक भागीदारी कम रहती है।
रास्ताफिक्स एप में फोटो और स्वचालित लोकेशन टैगिंग के साथ एक टैप रिपोर्टिंग होगी। एप पर फोटो भेजते ही संबंधित एजेंसियों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों और स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों (विधायक और पार्षदों) को रियल-टाइम अलर्ट जाएगा। इसकी पायलट योजना की शुरुआत आरडब्ल्यूए और स्थानीय पार्षद के साथ की गई है।
सबसे बड़ी चुनौती इस प्लेटफार्म को लगातार अपडेट और सटीक बनाए रखने में होगी। अक्सर सरकारी टेक समाधान बिखरे हुए हो जाते हैं। जिससे नागरिकों के लिए नतीजे ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। हमारा उद्देश्य सिविक टेक, गवर्नेंस और इम्पैक्ट का उपयोग कर एक बेहतर गुरुग्राम बनाना है।
-प्रवीन कौशल, परियोजना के प्रवर्तक और एंटिनो के सलाहकार
रास्ताफिक्स एक स्वयंसेवक-प्रेरित सिविक टेक पहल है। जिसे एंटिनो द्वारा नागरिकों के लिए विकसित किया जाएगा। जिसका लक्ष्य AI तकनीक, सरलता और पारदर्शिता को मिलाकर गुरुग्राम में सड़क सुरक्षा और सफाई में सुधार करना है। ऐप बनने के बाद इसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- विनय कृष्ण गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एंटिनो
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में बड़ी डकैती, मणप्पुणर गोल्ड लोन शाखा में गन प्वाइंट पर साढ़े नौ लाख रुपये ले गए बदमाश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।