गुरुग्राम में बड़ी डकैती, मणप्पुणर गोल्ड लोन शाखा में गन प्वाइंट पर साढ़े नौ लाख रुपये ले गए बदमाश
गुरुग्राम के सेक्टर पांच में मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में शनिवार शाम को हथियारबंद बदमाशों ने डकैती डाली। ऑडिटर बनकर घुसे बदमाशों ने 9.5 लाख रुपये की नकदी लूटी और फरार हो गए। कर्मचारियों को ज्वेलरी चोरी होने की जानकारी नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी की है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर पांच थाना क्षेत्र के शीतला माता रोड स्थित मणापुरम गोल्ड लोन शाखा में शनिवार शाम छह बजे पांच हथियार बंद बदमाशों ने डकैती डाली। बदमाश दो-दो की संख्या में आडिटर बनकर शाखा के अंदर घुसे और साढ़े नौ लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।
हालांकि, वह ज्वेलरी ले गए या नहीं, इसके बारे में कर्मचारियों को भी कोई जानकारी नहीं है। सेक्टर पांच थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों को पकड़ने के लिए शीतला माता रोड व शहर में कई जगहों पर नाकेबंदी की गई है।
बताया जाता है कि मणापुरम गोल्ड लोन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की एक शाखा शीतला माता रोड पर स्थित है। शनिवार शाम करीब छह बजे यहां एक गार्ड और दो अन्य कर्मचारी शाखा में थे। उस दौरान शाखा बंद की जाने वाली थी। इसी दौरान दो लोग अंदर आए। उन्होंने अपने आप को आडिटर बताया। दो मिनट बाद ही दो-तीन और लोग अंदर आ गए।
सभी ने पिस्टल के बल पर लूटपाट शुरू कर दी। यहां रैक में रखे करीब साढ़े नौ लाख रुपये वे एक बैग में डालकर फरार हो गए। बताया जाता है कि बदमाश बाइक से आए थे, हालांकि उन्होंने अपने वाहन दूर खड़े किए थे। उन्होंने करीब दस मिनट तक लूटपाट की और कई रैकों को उथल पुथल कर दिया।
बदमाशों के जाने के बाद शाखा के कर्मचारियों ने सेक्टर पांच पुलिस थाने में इसकी जानकारी दी। थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और डाग स्क्वायड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल कर्मचारियों से लूटपाट के बारे में जानकारी ली जा रही है। उनसे यह भी पूछा गया कि लूटपाट के दौरान वह ज्वेलरी ले गए या नहीं।
हालांकि कर्मचारियों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि वह जांच के बाद ही इसके बारे में सटीक जानकारी दे सकते हैं। सेक्टर पांच थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बदमाशों की पहचान की जा रही है। उनके हुलिए के आधार पर पुलिस ने शहर में कई जगहों पर नाकेबंदी कराई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।