गुरुग्राम में कहीं भी कचरा फेंका तो खैर नहीं... लगेगा एक लाख रुपये का जुर्माना और जब्त कर लिए जाएंगे वाहन
गुरुग्राम में कचरा फेंकने पर अब एक लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। निगम ने सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया है जो अवैध डंपिंग पर निगरानी रखेगी। पुलिस की मदद से वाहनों को जब्त किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर को स्वच्छ रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में कचरा फेंकते हुए पाए जाने पर अब एक लाख रुपये जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही परिसर में कचरा निस्तारण नहीं करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों (सौ किलोग्राम प्रतिदिन कचरा उत्पन्न करने वाले) पर भी जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
इसके तहत निगम ने एक विशेष सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) गठित की है, जिसमें एक्सपर्ट (गनमैन), क्लर्क, एमटीडब्ल्यू, हेल्पर और एसपीओ को शामिल किया गया है।
यह टीम शहर के विभिन्न जोन में शिफ्टवार तैनात रहेगी और अवैध डंपिंग करने वाले निजी और अवैध वाहनों पर कड़ी निगरानी रखेगी। टीम के सदस्य मौके पर वाहनों के फोटो और वीडियो लेकर वाॅट्सएप ग्रुप में अपलोड करेंगे, साथ ही जीओ-टैगिंग भी की जाएगी।
पुलिस के साथ वाहन होंगे जब्त
नगर निगम की टीम पुलिस के साथ समन्वय बनाए रखेगी और जब्त वाहनों को पुलिस की मदद से जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम आयुक्त ने आदेश में कहा है कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी-कर्मचारी सख्ती से आदेशों का पालन करें।
तीन शिफ्ट में लगाई ड्यूटी
आदेश में चारों जोन के लिए अलग-अलग शिफ्टवार ड्यूटी तय की गई है। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे, शाम चार बजे से रात 12 बजे और रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक की तीन शिफ्टों में अलग-अलग गनमैन, क्लर्क, हेल्पर, एमटीडब्ल्यू और एसपीओ के नाम और मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।
पिछले कुछ समय से शहर में सीएंडडी वेस्ट और कूड़े की खुले में डंपिंग के मामले लगातार सामने आ रहे थे। निगरानी और कार्रवाई से इस तरह के मामलों में कमी आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- मिट्टी के बर्तन का बढ़ेगा कारोबार, महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।