Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: ड्राइव करते वक्त न करें ये गलतियां, धड़ाधड़ कटे 4390 लोगों के चालान; भरना पड़ा मोटा जुर्माना

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 03:07 PM (IST)

    Traffic Challan गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। शुरुआती 15 दिनों में ही 4390 चालान काटे गए हैं और 24 लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि विपरीत दिशा से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। जानिए रोड पर ड्राइव करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    Hero Image
    Traffic Challan: गुरुग्राम में 15 दिन में 4390 वाहन चालकों के कटे चालान। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। विपरीत दिशा से वाहन चलाने वाले लोग मान नहीं रहे हैं। यातायात पुलिस की कार्रवाई का उनमें कोई डर नहीं है। इस साल के शुरुआती 15 दिनों में ही 4390 वाहन चालकों को गलत दिशा से वाहन चलाते हुए पकड़ा जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गुरुग्राम में पिछले 15 दिनों में लोगों के धड़ाधड़  चालान (Traffic Challan) कटे हैं। अभी पुलिस की ओर से यह कार्रवाई जारी रहेगी।

    24 लाख 90 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

    गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए गुरुग्राम पुलिस की ओर से अभियान चलाकर चेकिंग की गई, इस दौरान बड़ी संख्या में वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। 4390 वाहन चालकों पर 24 लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

    कार्रवाई रहेगी जारी 

    डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस का मुख्य उद्देश्य यातायात का संचालन व्यवस्थित व सुचारू रूप से कराते हुए सफर को सुगम व सुरक्षित बनाना है। आगे भी विपरीत दिशा से वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

    रोड पर ड्राइव करते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान

    • चालक को निर्धारित स्पीड का पालन चाहिए।
    • ड्राइवर को सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है।
    • शराब पीकर ड्राइव नहीं कर सकता।
    • सड़क पर चलते समय अपनी ही लेन में चलना होगा।
    • गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकता।
    • निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं।
    • बाइक पर चलते वक्त सिर पर हेलमेट जरूर लगाना चाहिए।
    • कभी भी रॉन्ग साइड नहीं चलना चाहिए।

    स्टंट के लिए टोकने पर कार चालक ने युवक की चेन व मोबाइल छीना

    फरीदाबाद में सेक्टर-17 थाना क्षेत्र में स्थित मार्केट में कार से स्टंट कर रहे चालक को टोकना एक युवक को मंहगा पड़ गया। चालक ने न सिर्फ युवक के साथ मारपीट की। बल्कि उसके गले से सोने की चेन और मोबाइल भी झपट लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

    पीड़ित लक्ष्य भारद्वाज सेक्टर-11 में परिवार के साथ रहते हैं। लक्ष्य ने बताया कि बुधवार की रात करीब दस बजे वह अपने दोस्त यश मित्तल के साथ सेक्टर-17 स्थित मार्केट में खड़े थे। 

    इस दौरान देखा कि कार में सवार युवक अपनी कार को गोल-गोल घुमाकर स्टंट कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने कार चालक को आवाज देकर सही से कार चलाने की नसीहत दी और कहा कि खतरनाक तरीके से कार चलाने पर बड़ा हादसा हो सकता है। इस पर कार सवार युवक नजदीक आया और अपनी कार से उन्हें टक्कर मारने का प्रयास किया। साथ ही गले से सोने की चेन और मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गया।

    यह भी पढे़ं- Delhi School Closed: दिल्ली में GRAP 4 के चलते 9वीं एवं 11वीं की क्लासेज हाइब्रिड मोड में लेने का आदेश, NCR में छुट्टियां की गई एक्सटेंड

    पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-17 थाना की पुलिस जांच में जुटी और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपित की पहचान करने में जुटी है।

    यह भी पढे़ं- Delhi Election 2025: गोपाल राय का दिखा अलग अंदाज, नैनो कार से नामांकन करने पहुंचे AAP नेता