Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: गोपाल राय का दिखा अलग अंदाज, नैनो कार से नामांकन करने पहुंचे AAP नेता

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 12:56 PM (IST)

    Delhi Election 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक और बाबरपुर विधानसभा से प्रत्याशी गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने टाटा नैनो कार से नंद नगरी स्थित निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर नामांकन किया है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है और इसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

    Hero Image
    नंद नगरी स्थित निर्वाचन कार्यालय में नामांकन के लिए टाटा नैनो से पहुंचे गोपाल राय। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जोरों पर है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक और बाबरपुर विधानसभा से प्रत्याशी गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने टाटा नैनो कार से नंद नगरी स्थित निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर नामांकन किया है। उन्होंने नंद नगरी स्थित एसडीएम दफ्तर में करीब सुबह 11 बजे पर्चा भरा है। इससे पहले, पहले बुधवार को उन्होंने रोड शो निकाला था। 

    उल्लेखनीय है कि बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नई दिल्ली क्षेत्र से उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा सहित कुल 256 प्रत्याशियों ने बुधवार को अपना पर्चा दाखिल किया। उम्मीदवार 17 जनवरी तक ही अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    प्रचार में पिछड़ते देख आप ने बदल दिए दो प्रत्याशी

    आम आदमी पार्टी ने खतरे की आहट को भांपते हुए नामांकन से ठीक पहले दो विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं। हरि नगर से चुनाव लड़ रहीं वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लो का टिकट काटकर सुरेंद्र सेतिया को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, नरेला सीट से दिनेश भारद्वाज को हटाकर वर्तमान विधायक शरद चौहान पर पार्टी ने फिर भरोसा जताया है।

    बताया जा रहा है कि पार्टी के आंतरिक सर्वे में इन प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार कमजोर होने के साथ ही जनसमर्थन भी कम देखने को मिल रहा था। दिनेश भारद्वाज नरेला विधानसभा क्षेत्र के एक वार्ड से आप के निगम पार्षद हैं। पहले सर्वे में शरद चौहान से ज्यादा बेहतर दिनेश भारद्वाज को माना गया था।

    ठीक से नहीं कर पा रहे थे चुनाव प्रचार

    बताया जा रहा है कि वह ठीक से चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे थे। विरोधियों के मुकाबले वह कमजोर पड़ रहे थे। पार्टी कार्यकर्ता भी साथ नहीं दे रहे थे। सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले ही इस सीट पर फिर से सर्वे कराया गया और शरद चौहान को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बात करने के लिए बुलाया था।

    इसी तरह हरि नगर सीट पर वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लो को आप ने इस बार भी प्रत्याशी बनाया था, उन पर यह आरोप भी लग रहा था कि पिछले कार्यकाल के दौरान वह अधिकतर गुरुग्राम के घर में ही रहीं।