Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खलबली मचा सकता है गोपाल राय का ये दावा? 'EVM में गड़बड़ी के बावजूद भी BJP...'; पढ़िए पूरा इंटरव्यू

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 09:00 AM (IST)

    Delhi Chunav 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और दिल्ली कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है लेकिन इसके बावजूद वह दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाएगी। उन्होंने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी पर भरोसा करती है और वह फिर से सरकार बनाएगी।

    Hero Image
    गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधा है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है, जनता के सामने एक ही सवाल है कि चौथी बार भी क्या आप सत्ता में आ रही है। मुख्य विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस यह दावा कर रही हैं कि इस बार आप सत्ता से बाहर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, आप को उनकी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और सरकार पर जनता का विश्वास कायम दिख रहा है। इस सब के बीच आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और दिल्ली कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री गोपाल राय से हमने बात की।

    दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों, आरोप-प्रत्यारोप और चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की क्या रणनीति है, इस पर उनके साथ प्रमुख संवाददाता वीके शुक्ला ने चर्चा की। प्रस्तुत हैं बातचीत के मुख्य अंश।

    दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी क्या-क्या तैयारी कर रही है?

    दिल्ली के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने जिस तरह से विपरीत परिस्थितियों में काम करके दिखाए हैं, लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी पर है। जिस तरह दो साल में हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई, यह सभी जनता ने देखा है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से सभी नेताओं को जेल में डालने की कोशिश की गई, सभी विधायकों पर दबाव बनाया गया, वह आज और भरोसा पैदा कर रहा है। दिल्ली में एक तरफ भाजपा चुनाव लड़ रही है और हमारी ओर से जनता चुनाव लड़ रही है।

    इस विधानसभा चुनाव में प्रचार में क्या बदलाव किए गए हैं?

    इस चुनाव में एक बेसिक फर्क है, पिछले चुनाव में सभी पार्टियों अपनी बात लेकर के आई थीं और अपना प्रचार करती थीं, लेकिन इस चुनाव में वोट काटने की कोशिश हो रही है कि चुनाव किसी तरह साजिश कर जीता जाए। सवाल यह है कि जब चुनाव आयोग की रिवीजन समरी बन चुकी है तो एकाएक वोट के लिए इतने आवेदन कहां से आ रहे हैं, कौन लोग हैं जो कई कई के वोट कटवाने और जुड़वाने के लिए आवेदन कर रहे हैं।

    इस दिल्ली विधानसभा चुनाव को आम आदमी पार्टी कितना चुनौती पूर्ण मानती है?

    हर चुनाव की अपनी चुनौती होती है, पहले भी रही हैं, इस बार भी हैं, मगर जनत को यह देखना है कि जो आम आदमी पार्टी करी सरकार दिल्ली में नहीं होगी तो दिल्ली के क्या हालात होंगे। अगर यह सरकार चली जाती है, बसों में महिलाओं की निश्शुल्क यात्रा रुक जाएगी, फ्री बिजली-पानी की सुविधा रुक जाएगी, अस्पतालों में इलाज ठप हो जाएगा, बुजुर्गों की यात्रा रुक जाएगी। सब काम ठप हो जाएंगे।

    12 सीटों पर अपने विधायकों और कार्यकर्ताओं पर भरोसा न कर दूसरे दलों के लोगों पर अपने भरोसा जताया है, इस पर क्या कहेंगे?

    पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 22 विधायकों की टिकट काटे थे, इस बार उससे कम काटे हैं। जहां तक टिकट काटे जाने की बात है, तो इसके लिए पूरा सर्वे कराया गया है, फीडबैक लिया गया। कार्यकर्ताओं का फीडबैक लिया गया, जनता का फीडबैक लिया गया और उसके आधार पर प्रत्याशी उतारे गए।

    यह दिल्ली विधानसभा चुनाव ऐसे माहौल में हो रहा है जब आप के वरिष्ठ नेता आबकारी घोटाले मामले में जेल में रहकर के आए हैं। इस माहौल में इस चुनाव को आप किस रूप में देख रही है?

    यह दाग नहीं लगा है। आम आदमी पार्टी ने एक अग्नि परीक्षा को पास कर ली है, भारतीय जनता पार्टी ने आप को तोड़ने और खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आप के अलावा हिंदुस्तान की अगर कोई भी कोई भी पार्टी होती तो टूट गई होती, महाराष्ट्र में इन्होंने तोड़ दिया, विपरीत परिस्थितियों के अंदर अग्नि परीक्षा पास करके जनता की नजर में आप और आप के नेता और मजबूती के साथ खड़े हैं। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर दो डिजिट तक भी भाजपा नहीं पहुंच पाएगी।

    मुख्यमंत्री रहने के दौरान अरविंद केजरीवाल के आवास को भाजपा और कांग्रेस चुनाव में मुद्दा बना रही हैं, सोने की परत वाला कमोड भी बंगले में होने की बात की जा रही है, इसे लेकर क्या कहना है?

    हम तो मीडिया के साथ सीएम आवास पर यह दिखाने के लिए गए थे कि वहां कहां सोना लगा है, कहां स्वीमिंग पूल बना है। भाजपा के लोगों से यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री का राजमहल भी दिखाएं। मगर इन्होंने न तो हमें सीएम आवास में जाने दिया और न ही राजमहल में जाने दिया।

    कांग्रेस इस चुनाव में आप से बढ़ाकर घोषणा कर रही है, आप क्या कहेंगे?

    कांग्रेस का दिल्ली में एक भी विधायक नहीं है और न कोई जीत रहा है। वह तो जो मर्जी बोलते हैं, उनको पता है कि हमें केवल बोलना है, करना नहीं है। आम आदमी पार्टी को काम करना है। हमारी सरकार बन रही है तो क्या गारंटी दें और उसे कैसे लागू करेंगे, इसकी योजना बनाकर हम अपनी बात रख रहे, इसके बारे में हमें बजट का भी हिसाब लगाना होता है।

    यह भी पढे़ं- Delhi Election 2025: उत्तर-पूर्वी दिल्ली की 10 सीटों पर कौन मारेगा बाजी? AAP, BJP और कांग्रेस में है कांटे का मुकाबला