Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi School Closed: दिल्ली में GRAP 4 के चलते 9वीं एवं 11वीं की क्लासेज हाइब्रिड मोड में लेने का आदेश, NCR में छुट्टियां की गई एक्सटेंड

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 11:38 AM (IST)

    देश की राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर में कोहरे बारिश और शीतलहर के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी गिरता जा रहा है। इसी के चलते राजधानी में GRAP 4 लागू किया जा चुका है। प्रदूषण और ठंड को देखते हुए DoE की ओर से राज्य में 9वीं एवं 11वीं की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में संचालित करने का आदेश दिया गया है।

    Hero Image
    दिल्ली में 9वीं एवं 11वीं की क्लासेज हाइब्रिड मोड में लेने का आदेश।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर, कोहरे एवं बारिश के बीच प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथे चरण (GRAP- 4) लागू किया जा चुका है। इसके चलते अब स्कूलों के लिए भी नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DoE की ओर से कहा गया है कि GRAP 4 के चलते “सरकारी, गवर्नमेंट एडेड, डीओई, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड, गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त के साथ ही निजी स्कूलों को निर्देश दिया जाता है कि वे कक्षा 9वीं और 11वीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों में 'हाइब्रिड मोड' यानी भौतिक और ऑनलाइन दोनों मोड में (जहां भी ऑनलाइन मोड हो) कक्षाएं संचालित करें।" यह आदेश दिल्ली में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसके साथ ही DoE की ओर से कहा गया है कि यह आदेश अगली घोषणा तक लागू रहेगा।

    10th एवं 12th क्लास लेने की छूट

    स्टूडेंट्स एवं उनके अविभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए फिजिकल क्लासेज जारी रहेंगी। ऐसे में सभी स्कूल 10वीं एवं 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को स्कूल में बुला सकेंगे।

    नोएडा और गाजियाबाद में बंद रहेंगे स्कूल

    आपको बता दें कि दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की तरफ से दिए गए आदेश के मुताबिक नोएडा और गाजियाबाद के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि शिक्षकों, शिक्षामित्रों अनुदेशकों और कर्मचारियों को इस बीच विद्यालय आना होगा और वे अपना काम जारी रखेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पहले स्कूल 14 जनवरी 2025 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था।

    AQI 400 पार होने का अनुमान

    आपको बता दें कि दिल्ली के कई हिस्सों में AQI 300 के ऊपर पार कर चुका है। भारतीय मौसम विज्ञान के जानकारी के अनुसार जल्द ही यह 400 के लेवल को पार कर सकता है। इसी के चलते राजधानी में Grap 4 को लागू कर दिया गया है। अब राजधानी में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी।

    यह भी पढ़ें- HBSE 10th Date Sheet 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च तक होंगी संपन्न, यहां से चेक करें पूरा टाइम टेबल