Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBSE 10th Date Sheet 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च तक होंगी संपन्न, यहां से चेक करें पूरा टाइम टेबल

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 06:24 PM (IST)

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ओर से हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी किया जा चुका है। डेट शीट के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 28 फरवरी से हिंदी विषय के साथ की जाएगी। अंतिम पेपर 19 मार्च को संपन्न करवाया जायेगा। सभी छात्र एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।

    Hero Image
    HBSE 10th Date Sheet 2025 यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा बोर्ड से दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स को बता दें कि बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से सेकेंडरी (10वीं) क्लास के वार्षिक परीक्षाओं की शुरुआत 28 फरवरी 2025 से की जाएगी। टाइम टेबल HBSE की ओर से पहले ही घोषित किया जा चुका है। 10th क्लास का पहला पेपर हिंदी का आयोजित किया जायेगा। बोर्ड की ओर से अंतिम पेपर 19 मार्च 2025 को संपन्न करवाया जायेगा। विषय एवं तिथि के अनुसार किस डेट को किस सब्जेक्ट का पेपर आयोजित किया जायेगा उसकी विस्तृत डिटेल आप यहां से चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेट एवं सब्जेक्ट के अनुसार टाइम टेबल

    परीक्षा तिथि  विषय
    28 फरवरी 2025 हिंदी
    3 मार्च 2025 इंग्लिश
    5 मार्च 2025 सोशल साइंस
    7 मार्च 2025 मैथमेटिक्स (स्टैंडर्ड), मैथमेटिक्स (बेसिक)
    11 मार्च 2025 साइंस
    13 मार्च 2025 पंजाबी, IT&ITES (Information Technology & Enabling Services, For Govt. Model Sr. Sec. School, SLCE Sec-28 Faridabad only), संस्कृत व्याकरण (AARSH PADHDTI GURUKUL & PARAMPARAGAT SANSKRIT VIDYAPEETH)
    17 मार्च 2025 संस्कृत, उर्दू, ड्रॉइंग, एग्रीकल्चर, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल हेल्थ एवं एजुकेशन, होम साइंस, म्यूजिक हिंदुस्तानी (MHV), म्यूजिक हिंदुस्तानी (MHI), म्यूजिक हिंदुस्तानी (MHP), एनिमल हसबैंडरी, डांस, संस्कृत साहित्य (AARSH PADHDTI GURUKUL & PARAMPARAGAT SANSKRIT

    VIDYAPEETH)

    19 मार्च 2025 रिटेल (NSQF), ऑटोमोटिव (NSQF), प्राइवेट सिक्योरिटी (NSQF), IT-ITES (NSQF), हेल्थकेयर (NSQF), फिजिकल एजुकेशन (NSQF), ब्यूटी एन्ड वेलनेस (NSQF), टूरिज्म एन्ड हॉस्पिटैलिटी (NSQF), एग्रीकल्चर (NSQF), Apparel, Made-ups and Home Furnishing (NSQF), बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस एन्ड इंश्योरेंस (NSQF), पावर (NSQF), प्लम्बिंग (NSQF), कंस्ट्रक्शन (NSQF), मीडिया एन्ड एंटरटेनमेंट (NSQF)

     पेपर कोड के अनुसार डेटशीट

    एडमिट कार्ड स्कूल से कर सकेंगे प्राप्त

    आपको बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स परीक्षा से कुछ दिन पूर्व स्कूल से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। सभी छात्र छात्राएं ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने जाएं तो अपना प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं जिससे कि आपका वेरिफिकेशन हो सके। जो अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे उनको एग्जाम देने से रोक दिया जायेगा।

    एग्जाम के लिए टाइमिंग

    आपको बता दें कि सभी विषयों के लिए परीक्षा दोपहर 12:30 से शुरू की जाएगी। कुछ विषयों के लिए टाइमिंग 3 बजे तक रहेगी वहीं कुछ विषयों के पेपर्स के लिए टाइमिंग 3:30 बजे तक रहेगी।

    यह भी पढ़ें- HBSE 12th Date Sheet 2025: हरियाणा बोर्ड इंटरमीडिएट टाइम टेबल यहां से करें चेक, जानें किस डेट में होगी किस विषय की परीक्षा