Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉडल बैडमिंटन सिटी से बदलेगी गुरुग्राम की तस्वीर, अकादमियों को मान्यता देने के लिए बनेगी पॉलिसी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:26 PM (IST)

    गुरुग्राम को मॉडल बैडमिंटन सिटी बनाने के लिए गुड़गांव बैडमिंटन एसोसिएशन ने पॉलिसी बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए अकादमियों से 10 सितंबर तक सुझाव मांगे गए हैं। बैडमिंटन सुपर 30 कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसमें 30 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिलेगा। निजी अकादमियों को मान्यता दी जाएगी और कॉरपोरेट बैडमिंटन लीग का आयोजन किया जाएगा।

    Hero Image
    गुड़गांव बैडमिंटन एसोसिएशन की बैठक में मौजूद पदाधिकारी व सदस्य।सौ. पीआरओ

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। आईटी, ऑटोमोबाइल, टेलीकाम, गारमेंट एवं मेडिकल हब के रूप में पहचान बनाने वाले गुरुग्राम को मॉडल बैडमिंटन सिटी बनाने का संकल्प गुड़गांव बैडमिंट एसोसिएशन ने लिया है। इसके लिए जल्द ही पॉलिसी बनाई जाएगी।

    पॉलिसी बनाने के बाद इस सेक्टर में काम करने वाले जितनी भी अकादमियां हैं, उनसे आगामी 10 सितंबर तक सुझाव मांगे गए हैं। बेहतर सुझावों को पॉलिसी का हिस्सा बनाया जाएगा।

    बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित गुड़गांव बैडमिंटन एसोसिएशन की बैठक सेवानिवृत आइएएस देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बैडमिंटन सिटी बनाने के ऊपर विस्तार से चर्चा की गई।

    बैडमिंटन सुपर 30 कार्यक्रम होगा शुरू

    सभी ने माना कि हरियाणा में खेल प्रतिभा की कहीं कोई कमी नहीं है। सरकार के स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरन्तर सार्थक प्रयास जारी है। आवश्यकता है हर क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉरपोरेट संस्थान खेल प्रतिभाओं को संवारने में बेहतर भागीदारी निभा सकते हैं। कारपोरेट संस्थानों के सहयोग से देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक माडल ''सुपर 30'' की तर्ज पर ‘बैडमिंटन सुपर 30’ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

    इस विशेष प्रशिक्षण योजना के तहत जिले के 30 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चयनित कर उन्हें उच्च स्तरीय कोचिंग, पोषण, फिटनेस ट्रेनिंग, मानसिक मजबूती के सत्र और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स का एक्सपोजर प्रदान किया जाएगा।

    इस योजना को कारपोरेट-सहयोग मॉडल के तहत लागू किया जाएगा, जहां कंपनियां सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत बैडमिंटन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण व सुविधाओं को प्रायोजित करेंगी।

    एसोसिएशन ने एकेडमियों से 10 सितंबर तक मांगे सुझाव

    बैठक के मुताबिक गुरुग्राम को बैडमिंटन के लिए एक माडल शहर के रूप में विकसित करने के लिए निजी बैडमिंटन एकेडमियों को मान्यता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस मान्यता प्रणाली में स्टार रेटिंग के तहत कोचिंग की गुणवत्ता, प्रशिक्षकों की योग्यता, उपलब्ध आधारभूत ढांचा, खिलाड़ियों के प्रदर्शन व उपलब्धियां जैसे महत्वपूर्ण मानकों को शामिल किया जाएगा।

    इस संदर्भ में गुड़गांव बैडमिंटन एसोसिएशन ने सभी निजी अकादमियों से 10 सितंबर तक सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। जो भी अकादमियां उपयोगी, व्यावहारिक और नवाचारी सुझाव देंगी, उन्हें मान्यता संबंधी फाइनल ड्राफ्ट में यथोचित स्थान दिया जाएगा।

    कॉरपोरेट बैडमिंटन लीग आयोजित करने पर जोर

    बैठक के दौरान कॉरपोरेट बैडमिंटन लीग के आयोजन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस लीग में कारपोरेट कंपनियां अपनी-अपनी टीमों के साथ भाग लेंगी, जिससे खेल का उत्साह कार्यक्षेत्रों में फैलेगा और खिलाड़ियों को बेहतर आर्थिक व व्यावसायिक सहयोग मिल सकेगा।

    यह लीग गुरुग्राम की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर एक खेलोन्मुख शहर के रूप में स्थापित करेगी और युवाओं को बैडमिंटन को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। इस दौरान बैठक में बैडमिंटन खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने को लेकर कई ठोस प्रस्तावों पर विमर्श किया गया।

    बैठक में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष व उपायुक्त अजय कुमार, महासचिव एसके जटराणा, उपाध्यक्ष अनुराग गहलावत, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के पूर्व सीईओ व उद्योगपति बोधराज सीकरी, एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, एसोसिएशन के सदस्य रविंद्र सिंह यादव, रण सिंह, विजय पाल यादव, महेश कुमार, एसपी अग्रवाल, मनीष गांधी, रंजीत सिंह भयाना आदि मौजूद रहे।