सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस बना रही है समझौते का दबाव, परिवार परेशान
पुलिस अफसर पीड़िता के घर के सामने रहने वाले आरोपी को पकड़ने के बजाय अन्य युवकों की फोटो लेकर किशोरी से पहचान कराने के लिए आए दिन पहुंच जाती है। ...और पढ़ें

गुरुग्राम [जेएनएन]। पंद्रह मई को स्कूल जा रही एक किशोरी को अगवा कर दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। किशोरी के पिता का आरोप है कि पटौदी थाना पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया मगर आरोपी अब तक नहीं पकड़े गए हैं।
मामले की जांच अधिकारी व अन्य अफसर परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। परेशान होकर पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त व उपायुक्त को शिकायत भी दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
बृहस्पतिवार को यह मामला महिला आयोग की सदस्य रेखा शर्मा के सामने आया तो उन्होंने एसीपी पटौदी तान्या सिंह से गंभीरता से जांच करा आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा है। वहीं, पीड़िता के पिता ने कहा कि अगर उसकी बेटी को न्याय नहीं मिला तो वह गांव छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म 15 मई को उसके घर के सामने ही रहने वाले एक युवक ने अपने मामा के लड़के के साथ मिलकर किया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ छेड़छाड़ करने व मारने पीटने के आरोप के तहत ही मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज करने के बाद जांच एक महिला पुलिस अफसर को दी गई।
आरोप है कि महिला पुलिस अफसर पीड़िता के घर के सामने रहने वाले आरोपी को पकड़ने के बजाय अन्य युवकों की फोटो लेकर किशोरी से पहचान कराने के लिए आए दिन पहुंच जाती है। पीड़ित परिवार मूलरूप से यूपी का रहने वाला है। आरोपी लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।