विदेश में बैठे गैंगस्टर गुरुग्राम में फैला रहे दहशत, पहले फाजिलपुरिया, रोहित और अब निशाने पर एल्विश
गुरुग्राम में विदेश में बैठे गैंगस्टरों ने दहशत फैला रखी है। राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग रोहित शौकीन की हत्या और एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। एसटीएफ भी जांच में शामिल हो गई है पर पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है।

विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। विदेश में बैठे कई बड़े गैंगस्टर इन दिनों गुरुग्राम पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। देश के बाहर से अपने गैंग चला रहे गिरोह के गुर्गे जबरन वसूली, दहशत फैलाने के लिए फायरिंग, सुपारी किलिंग और रंगदारी मांगने की वारदात कर रहे हैं।
बीते एक महीने में एक के बाद एक हुईं तीन बड़ी घटनाएं पुलिस की कार्यशैली और मुखबिर तंत्र पर सवाल खड़े कर रही हैं। मशहूर हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग, 20 दिन बाद उसके करीबी रोहित शौकीन की गोलियां मारकर हत्या और फिर अब मशहूर यूट्यूबर व राहुल के दोस्त एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। ये तीन मामले एक महीने के अंतराल में हुए हैं। इन सभी घटनाओं के बाद एक-दूसरे से जुड़े हुए गैंगस्टरों ने जिम्मेदारी ली।
कई वारदात होने से पुलिस को मिली खुली चुनौती
वहीं अब तीनों ही मामलों में पुलिस की कार्रवाई भी देखिए। राहुल फाजिलपुरिया पर हमले के एक महीने बाद भी अब तक शूटर नहीं पकड़े गए। दो आरोपित पुलिस पकड़ पाई, जो रेकी करने वाले थे।
रोहित शौकीन की हत्या को 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में इस हमले का एक भी आरोपित नहीं है। गुरुग्राम पुलिस को चुनौती देती हुई अब ये तीसरी घटना रविवार सुबह हुई। इसमें भी पुलिस के पास अभी तक कोई क्लू नहीं है।
राहुल पर फायरिंग और रोहित की हत्या के बाद सरधानिया ने ली थी जिम्मेदारी
राहुल फाजिलपुरिया पर 14 जुलाई की रात फायरिंग की गई थी। कार सवार हमलावरों ने उनका पीछा किया था और एसपीआर रोड पर उनकी थार गाड़ी रुकवाकर गोलीबारी की थी। इस हमले में राहुल फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए थे। इस हमले के बाद गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि अगर वह दीपक नांदल के पांच करोड़ नहीं देगा तो उसके करीबियों की हत्या की जाएगी।
इस धमकी के 20 दिन बाद ही राहुल के करीबी दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले रोहित शौकीन की राहुल के घर के पास ही एसपीआर रोड पर चार अगस्त की रात 20 से ज्यादा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया गया था कि दीपक नांदल ने ही रोहित को फोन कर गुरुग्राम बुलाया था। उसके बाद वारदात की गई।
दहशत फैलाना मकसद
जिस तरह रविवार सुबह एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, इसका मकसद गैंगस्टर द्वारा इलाके में दहशत पैदा करना है। गैंगस्टर गोलियां मारकर हत्या करना और इतनी बड़ी संख्या में फायरिंग करने का ट्रेंड अपनाते रहे हैं। इसकी शुरुआत गैंगस्टर कौशल गिरोह ने की थी। उसके बाद लॉरेंस, फिर उससे जुड़े हुए गिरोह के लोगों ने इसी तरह से कई हत्याएं कीं।
गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर एसटीएफ भी करेगी जांच
घटना के बाद गैंगस्टर का नाम जुड़ने ही एसटीएफ की टीमें भी चौकन्नी हो गई हैं। राहुल फाजिलपुरिया पर हमला, रोहित शौकीन की हत्या के बाद अब एल्विश यादव के घर पर फायरिंग के मामले में भी एसटीएफ की टीम अपनी तरफ से जांच में जुट गई है।
एसटीएफ के सूत्रों का कहना है कि जब भी ऐसे मामले आते हैं या कोई गैंगस्टर इस तरह से जिम्मेदारी लेता है तो एसटीएफ खुद ही संज्ञान लेकर उस पर काम शुरू कर देती है।
एसटीएफ की तरफ से कहा गया कि फिलहाल गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर टीमें जांच कर रही हैं। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने कहा कि सभी मामलों में पुलिस टीमें तेजी से जांच कर रही हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।