Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्विश यादव के घर पर गोली चलाने वाले आए सामने, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी, सट्टेबाजी से जुड़ रहा कनेक्शन

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 12:55 PM (IST)

    गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर अज्ञात बदमाशों ने सुबह-सुबह फायरिंग की जिससे इलाके में दहशत फैल गई। भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और सट्टेबाजी एप्प को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एल्विश के पिता ने बताया कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली थी।

    Hero Image
    यूट्यूबर एल्विश यादव की फाइल फोटो। सौजन्य- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर 56 में सुबह-सुबह सन्नाटे में गोलियों की तड़तड़ाहट घोलते हुए मशहूर एवं विवादास्द यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस खबर ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी।

    रविवार तड़के करीब 5:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और एल्विश के घर के ग्राउंड और पहले फ्लोर पर 25-30 राउंड गोलियां दागकर फरार हो गए थे। गनीमत रही कि उस वक्त एल्विश घर पर नहीं था। इस हमले में परिवार के सदस्य व केयरटेकर सुरक्षित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सट्टेबाजी एप्प की निकाली खुन्नस

    अब इस वारदात में एक नया मोड़ आ गया है। घटना की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली। गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर दावा किया कि यह हमला उन्होंने करवाया है।

    पोस्ट में लिखा है, "जय भोले की, राम राम! आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली, वो हमने चलवाई। इसने बेटिंग एप का प्रचार कर कई घर बर्बाद किए हैं।"

    गैंग ने अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को चेतावनी दी कि सट्टेबाजी का प्रचार करने वालों को गोली या कॉल का सामना करना पड़ सकता है।

    उधर, गुरुग्राम पुलिस ने एक नामी यूट्युबर के घर पर हमले की जानकारी मिलते ही तुरंत जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए। एल्विश के पिता रामअवतार ने बताया कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली थी।

    इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह हमला केवल चेतावनी था या कुछ और? पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। वहीं, ताबड़तोड़ गोलियां चलने की खबर के बाद एल्विश यादव के घर के बाहर उमड़ पड़ी।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं दो दर्जन से ज्यादा गोलियां