एल्विश यादव के घर पर गोली चलाने वाले आए सामने, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी, सट्टेबाजी से जुड़ रहा कनेक्शन
गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर अज्ञात बदमाशों ने सुबह-सुबह फायरिंग की जिससे इलाके में दहशत फैल गई। भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और सट्टेबाजी एप्प को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एल्विश के पिता ने बताया कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली थी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर 56 में सुबह-सुबह सन्नाटे में गोलियों की तड़तड़ाहट घोलते हुए मशहूर एवं विवादास्द यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस खबर ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी।
रविवार तड़के करीब 5:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और एल्विश के घर के ग्राउंड और पहले फ्लोर पर 25-30 राउंड गोलियां दागकर फरार हो गए थे। गनीमत रही कि उस वक्त एल्विश घर पर नहीं था। इस हमले में परिवार के सदस्य व केयरटेकर सुरक्षित रहे।
सट्टेबाजी एप्प की निकाली खुन्नस
अब इस वारदात में एक नया मोड़ आ गया है। घटना की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली। गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर दावा किया कि यह हमला उन्होंने करवाया है।
#WATCH | Gurugram, Haryana | On firing at their residence, YouTuber Elvish Yadav's father, Ram Avtar Yadav, says, "We heard a sound around 5.30 am in the morning. When we came outside and looked, we saw that bullets had been fired here... Then we immediately checked the CCTV. We… https://t.co/6g7F5j5gtn pic.twitter.com/iQnkhOP08b
— ANI (@ANI) August 17, 2025
पोस्ट में लिखा है, "जय भोले की, राम राम! आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली, वो हमने चलवाई। इसने बेटिंग एप का प्रचार कर कई घर बर्बाद किए हैं।"
गैंग ने अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को चेतावनी दी कि सट्टेबाजी का प्रचार करने वालों को गोली या कॉल का सामना करना पड़ सकता है।
उधर, गुरुग्राम पुलिस ने एक नामी यूट्युबर के घर पर हमले की जानकारी मिलते ही तुरंत जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए। एल्विश के पिता रामअवतार ने बताया कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली थी।
इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह हमला केवल चेतावनी था या कुछ और? पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। वहीं, ताबड़तोड़ गोलियां चलने की खबर के बाद एल्विश यादव के घर के बाहर उमड़ पड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।