दिल्ली-जयपुर हाईवे पर किसानों का प्रदर्शन, रोक दिया NHAI का 20 करोड़ का प्रोजेक्ट
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पचगांव चौक में बनने वाले टोल प्लाजा का निर्माण ग्रामीणों ने रुकवा दिया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा केएमपी एक्सप्रेसवे से पहले टोल प्लाजा बनाने की योजना थी जिसके लिए लेआउट प्लान भी तैयार था। तीन महीने में 20 करोड़ रुपये की लागत से टोल प्लाजा बनाने का लक्ष्य था लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण निर्माण कार्य बाधित हो गया है।

जागरण संवाददाता, ग्रुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित पचगांव चौक पर बनने वाले टोल प्लाजा के निर्माण पर संकट मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को इसका निर्माण कार्य रुकवा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि टोल प्लाजा बन जाने के बाद से यहां भी वही दिक्कत होगी जो खेड़की दौला टोल प्लाजा से स्थानीय लोगों को होती है।
10 जुलाई से निर्माण शुरू करने की है योजना
टोल प्लाजा बनाने की तैयारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पूरी कर ली है। केएमपी एक्सप्रेसवे से पहले टोल प्लाजा बनाने का काम 10 जुलाई से शुरू करने की योजना थी।
इसके लिए तैयार लेआउट प्लान को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। तीन महीने के भीतर टोल प्लाजा बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके ऊपर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। खेड़की दौला टोल प्लाजा पंचगांव में शिफ्ट किया जाना है।
प्रोजेक्ट पर संकट के बादल
खेड़कीदौला में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस पर संचालित टोल प्लाजा हटाने की मांग कई साल से चल रही है। इसके लिए कई बार प्रदर्शन हुए। लोगों ने अनशन तक किया। प्रधानमंत्री कार्यालय तक में पत्र लिखे गए।
अब जाकर लाखों लाेगों की मांग पूरी होती दिखाई दे रही थी लेकिन किसानों के प्रदर्शन ने एक बार फिर इस प्रोजेक्ट पर संकट के बादल ला दिये हैं।
खेड़कीदौला से टोल प्लाजा अगले तीन महीने के भीतर हटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस तरह तीन महीने के भीतर पचगांव में टोल प्लाजा बनाकर चालू कर देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसके लिए एचएसआईआईडीसी ने एनएचएआई को 28 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है। इसमें 14 लेन का टोल प्लाजा बनाया जाएगा। 12 लेन फास्टैग सिस्टम वाले वाहनों के लिए होगी।
यह भी पढ़ें- 'सड़क पर यातायात में अवरोध है, तो टोल नहीं वसूल सकते', केरल HC ने राजमार्गों पर Toll की वसूली पर रोक लगाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।