Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम की समस्या अब हो जाएगी खत्म? विधायक ने नितिन गडकरी के सामने रखी ये तीन मांगें

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:45 PM (IST)

    गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर शहर की ट्रैफिक समस्या दूर करने के लिए तीन मांगें रखीं। उन्होंने गुरुग्राम बस स्टैंड से द्वारका एक्सप्रेसवे तक सीधी सड़क राजीव चौक से सिग्नेचर टावर तक सड़क और एम्बिएंस मॉल के पास एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव रखा। गडकरी ने इन मांगों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट करते विधायक मुकेश शर्म। सौ. विधायक प्रतिनिधि

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट कर गुरुग्राम की ट्रैफिक समस्याओं, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए तीन प्रमुख मांगें रखीं।

    इस मुलाकात का उद्देश्य गुरुग्राम की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना और दिल्ली-गुरुग्राम के बीच निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करना रहा। नितिन गडकरी ने मांगों को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम बस स्टैंड से सीआरपीएफ चौक, कामधेनु गौशाला होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे तक सीधी सड़क कनेक्टिविटी की मांग रखी गई। यह सड़क सेक्टर-4, 5, अशोक विहार, पालम विहार और अन्य रिहायशी क्षेत्रों को बेहतर और तेज संपर्क प्रदान करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मार्ग को लेकर पिछले महीने तीन जून को उन्होंने नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया एवं संबंधित अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर पुनर्निर्माण की संभावनाओं का जायजा लिया था। यह मार्ग हजारों-लाखों दैनिक यात्रियों को जाम से राहत देगा और आवागमन को सुगम बनाएगा।

    वहीं विधायक ने राजीव चौक से बाबा प्रकाशपुरी चौक, ओल्ड रेलवे रोड होते हुए सिग्नेचर टावर तक सड़क निर्माण की आवश्यकता बताई। यह मार्ग व्यस्त बाजार क्षेत्रों और मुख्य चौराहों को जोड़ते हुए यातायात दबाव को कम करेगा। विधायक ने तीसरी मांग एलिवेटेड रोड बनाने की रखी।

    कहा कि एम्बिएंस माल प्वाइंट पर दिल्ली से गुरुग्राम और गुरुग्राम से दिल्ली प्रवेश मार्ग पर अक्सर भीषण जाम की स्थिति रहती है। इसके समाधान के लिए एक एलिवेटेड रोड निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।

    इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि यातायात की समस्या देश के शहरी विकास से जुड़ा एक अहम विषय है और इसके समाधान के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में फ्लाईओवरों के निर्माण का काम होगा तेज, बिना जाम के रफ्तार भर सकेंगे वाहन चालक