Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में फ्लाईओवरों के निर्माण का काम होगा तेज, बिना जाम के रफ्तार भर सकेंगे वाहन चालक

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:01 PM (IST)

    गुरुग्राम में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने फ्लाईओवर निर्माण के लिए 15 अगस्त तक टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। बाढ़ नियंत्रण उपायों टोल प्लाजा निर्माण और लिगेसी वेस्ट के निपटारे पर भी चर्चा हुई। जलभराव की समस्या से निपटने और सीएंडडी वेस्ट के इस्तेमाल पर सुझाव दिए गए।

    Hero Image
    विकास कार्यों की समीक्षा करते शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी। सौ. पीआरओ

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में चल रहे विकास कार्यों एवं होने वाले विकास कार्यों की प्रगति को लेकर शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें एक-एक कार्य के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। इसके बाद ढेसी ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी विभाग अपना कार्य पूरा करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधान सलाहकार ने सेक्टर 45-46-51-52 के डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक तथा 85-86-89-90 में दादी सती चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण की परियोजनाओं से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर आगामी 15 अगस्त तक टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। इन फ्लाईओवर के निर्माण पर क्रमश: 52 करोड़ रुपये एवं 59 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    उन्होंने बाढ़ नियंत्रण से जुड़े उपायों की समीक्षा करते हुए ओल्ड दिल्ली रोड से रेजांगला चौक तक लेग वन मास्टर स्टार्म वाटर ड्रेन (2.8 किमी) से जुड़ी 45 करोड़ रुपये की परियोजना को मेट्रो की प्रस्तावित लाइन को देखते हुए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने को कहा। वहीं 25 करोड़ रुपये की लेग-दो अशोक विहार से रेलवे कलवर्ट तक के कार्य का एक महीने के भीतर टेंडर जारी करने का निर्देश दिया।

    पचगांव में टोल प्लाजा के प्रशासनिक भवन का काम शुरू

    बैठक में पचगांव में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनाए जा रहे टोल प्लाजा के बारे में भी जानकारी हासिल की गई। एनएचएआइ के अधिकारियों ने बताया कि टोल प्लाजा शिफ्ट करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।

    एचएसआइआइडीसी से मिली 28 एकड़ जमीन पर टोल प्लाजा के प्रशासनिक भवन का निर्माण शुरू हो चुका है। इसी तरह प्रधान सलाहकार ने गुरुग्राम-पटौदी रोड के निर्माण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। एनएचएआइ के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

    एचवीपीएन की एक लाइन शिफ्ट हो चुकी है व अन्य लाइनों के शिफ्टिंग का कार्य जारी है। इस सड़क के निर्माण की तय समय सीमा 31 दिसंबर है। कार्य की प्रगति को देखते हुए यह परियोजना निर्धारित समय अवधि के भीतर ही पूरी हो जाएगी।

    लिगेसी वेस्ट के निपटारे के लिए जल्द जारी होंगे टेंडर

    बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन केंद्र पर लिगेसी वेस्ट के निपटारे से जुड़े कार्य की प्रगति के बारे में भी प्रधान सलाहकार ने जानकारी हासिल की। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि इस केंद्र पर 14 एमटी लिगेसी वेस्ट है, जिसके निपटारे के लिए पांच-पांच एमटी के दो व चार एमटी का एक टेंडर लगाया जाएगा।

    इस कार्य को सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलते हुए तुरंत टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर इसका उचित निपटान कर दिया जाएगा। प्रधान सलाहकार ने बरसात के दौरान बीते दिनों हुए जलभराव की समस्या की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संबंधित एजेंसियों को आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए।

    साथ ही नरसिंहपुर सर्विस लेन में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ओपन ड्रेन के सफल प्रयोग को अगले सीजन से पहले स्थायी ड्रेन के निर्माण का कार्य भी पूरा करने का निर्देश दिया।

    उन्होंने शहर में सीएंडडी वेस्ट के निपटारे के लिए क्रशर जोन के रा मैटेरियल के तौर पर इस्तेमाल करने का सुझाव देते हुए कहा कि जिला माइनिंग अधिकारी व क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस कार्य को लेकर रिपोर्ट देंगे। बैठक में जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी अजय कुमार, डीसीपी मुख्यालय डा. अर्पित जैन व डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।