Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Metro: गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार को लेकर ताजा अपडेट, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 12:24 PM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साइबर सिटी और आसपास मेट्रो का जाल बिछाने को लेकर 24 दिसंबर को जीएमडीए एवं जीएमआरएल के अधिकारियों के साथ गुरुग्राम में बैठक करेंगे। नाम के अनुरूप साइबर सिटी में अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। यह बैठक शाम चार बजे से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित होगी। इसमें अन्य सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

    Hero Image
    फिलहाल नए गुरुग्राम के इलाके में मेट्रो की सुविधा। फोटो- जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी और आसपास के इलाकों में विकास की रफ्तार ट्रैफिक के दबाव की वजह से धीरे-धीरे कम होती जा रही है। विकास की रफ्तार बनी ही न रहे, बल्कि तेज हो, इसके लिए सार्वजनिक परिवहन की सुविधा को बेहतर करने पर तत्काल जोर देने की आवश्यकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साइबर सिटी और आसपास मेट्रो का जाल बिछाने के बारे में 24 दिसंबर को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) एवं गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) के अधिकारियों के साथ बैठक कर मंथन करेंगे। पुराने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार को लेकर क्या दिक्कत आ रही है, अन्य किन-किन इलाकों में साथ-साथ मेट्रो विस्तार करने पर तत्काल प्रभाव से जोर देना चाहिए, इस बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी।

    मेट्रो विस्तार के लिए पास हो चुका है बजट

    इसके साथ नाम के अनुरूप साइबर सिटी में अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी मुख्यमंत्री विकास से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। लगभग 10 साल पहले पुराने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार की योजना बनाई गई थी। इसके लिए बजट भी पास हो चुका है।

    पिछले एक साल से जमीनी स्तर पर काम शुरू करने के बारे में चर्चा चल रही है। मिट्टी की जांच हो चुकी है। स्टेशनों के डिजाइन तक तैयार हो चुके हैं। इसके बाद भी जमीनी स्तर पर काम क्यों नहीं शुरू किया जा रहा है, इस बारे में लोग सवाल उठा रहे हैं। लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा बना था।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की फाइल फोटो।

    मेट्रो के विस्तार में क्या आ रही दिक्कत?

    उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जाएगा, लेकिन नहीं हुआ। आखिर क्या दिक्कत आ रही है, इस बारे में मुख्यमंत्री अधिकारियों से जानकारी हासिल कर दिशा-निर्देश जारी करेंगे। बता दें कि न केवल पुराने गुरुग्राम इलाके में, बल्कि पालम विहार इलाके से दिल्ली में द्वारका तक एवं दूसरी तरफ मानेसर से आगे तक मेट्रो विस्तार करने की योजना है।

    पुराने गुरुग्राम में 28.5 किमी लंबा होगा कॉरिडोर

    मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे पुराने गुरुग्राम इलाके में मेट्रो का विस्तार होना है। यह 28.5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर होगा। इसके ऊपर 5,452 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे कई स्टेशन होंगे।

    इन जगहों पर बनेंगे मेट्रो स्टेशन

    • सेक्टर-45
    • साइबर पार्क
    • सेक्टर-47
    • सुभाष चौक
    • सेक्टर-48
    • सेक्टर-72ए
    • हीरो होंडा चौक
    • उद्योग विहार फेज-छह
    • सेक्टर-10
    • सेक्टर-37
    • बसई गांव
    • सेक्टर-9
    • सेक्टर-सात
    • सेक्टर-चार
    • सेक्टर-पांच
    • अशोक विहार
    • सेक्टर-तीन
    • बजघेड़ा रोड
    • पालम विहार एक्सटेंशन
    • पालम विहार
    • सेक्टर-23ए
    • सेक्टर-22
    • उद्योग विहार फेज-चार
    • उद्योग विहार फेज-पांच
    • साइबर सिटी

    साइबर सिटी का दौरा भी कर सकते हैं मुख्यमंत्री

    चर्चा है कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अधिकारियों की बैठक से पहले शहर का दौरा कर सकते हैं। कुछ दिन पहले जब मुख्यमंत्री गुरुग्राम दौरे पर आए थे तो उन्होंने संकेत दिया था। साफ-सफाई को लेकर गुरुग्राम की काफी बदनामी हो रही है। लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान यह मुद्दा बना था। इसके बाद भी व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है।