Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Crime: हर दिन 300 रुपये वसूलने की शर्त पर दिये 20 हजार, देरी होने पर क‍िया अगवा और फिर...

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:37 PM (IST)

    गुरुग्राम में ब्याज पर दिए रुपये समय पर न लौटाने पर तीन लोगों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। उसे पटेल नगर के एक फ्लैट में ले जाकर मारपीट की और पांच हजार रुपये भी ट्रांसफर कराए। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वे लोगों को ब्याज पर पैसे देते थे और समय पर भुगतान न करने पर पेनाल्टी वसूलते थे।

    Hero Image
    ब्याज पर दिए रुपये न लौटने पर अपहरण कर मारपीट, तीन गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। ब्याज पर दिए रुपये समय पर न लौटा पाने पर तीन लोगों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। फिर उसे पटेल नगर स्थित फ्लैट पर ले जाकर मारपीट की। पांच हजार रुपये भी ट्रांसफर करा लिए। उनके चंगुल से छूटकर पीड़ित ने पटौदी रोड पुलिस चौकी को शिकायत दी। चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधार लिए 20 हजार और चुकाना था 24 हजार 

    शिवाजी पार्क के सलोनी वाली गली में रहने वाले रोहित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अश्विनी नाम के युवक से कुछ दिन पहले 20 हजार रुपये लिए थे। एक अन्य साथी को भी 20 हजार रुपये दिलवाए थे। यह रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 300-300 करके 80 दिनों में लौटाने थे। 

    अपहरण कर ले गए अज्ञात फ्लैट में

    उन्‍होंने पुलिस को बताया कि सोमवार रात जब वह काम से वापस लौटे और घर जा रहे थे, इसी दौरान सलोनी वाली गली से ही तीन लोगों अश्वनी, विरेंद्र व सौरभ ने स्काॅर्पियो में उन्हें जबरन बिठा लिया और अपने साथ पटेल नगर स्थित एक फ्लैट पर ले गए। फ्लैट पर रूपेंद्र नाम का व्यक्ति भी उपस्थित था। 

    पुलिस ने बताया क‍ि फिर सबने मिलकर रोहित से मारपीट की। उन्होंने ब्याज पर दिए 40 हजार रुपये वापस मांगे। कहा कि अगर वह ब्याज के पांच हजार रुपये ट्रांसफर करा देगा तो वह उन्हें छोड़ देंगे। इस पर रोहित ने अपने भाई से कहकर पांच हजार रुपये ट्रांसफर करा दिए। 

    यह भी पढ़ें- Gurugram Crime: सिर्फ एक बात और आग बबूला हुआ पति, पत्नी की गला घोटकर कर दी हत्या; थाने में किया सरेंडर

    फिर कहने लगे- 32 हजार और दो

    इसके बाद आरोपित 32 हजार रुपये और मांगने लगे। जब आरोपितों ने रोहित को नहीं छोड़ा तो रोहित के भाई ने 112 नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। 

    मामले में कार्रवाई करते हुए पटौदी चौकी पुलिस ने मंगलवार को पटेल नगर स्थित फ्लैट से तीन आरोपितों रोहतक के वलंभा के सौरभ, गढ़ी सांपला के विरेंद्र और महेंद्रगढ़ के आकोदी गांव के रहने वाले रूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन्होंने पैसे वापस न मिलने पर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। 

    यह भी बताया कि ये लोगों को 20-20 हजार रुपये देते थे। उनसे प्रतिदिन 300-300 रुपये के हिसाब से 80 दिनों तक 24-24 हजार रुपये वापस लेते थे। अगर कोई समय पर ब्याज नहीं देता था तो उससे पेनाल्टी वसूली जाती थी। पुलिस टीम ने आरोपितों के पास से स्कार्पियो गाड़ी और फोन बरामद किए हैं।

    यह भी पढ़ें- Gurugram में चाकू से गर्दन रेतकर युवक की निर्मम हत्या, खौफनाक वारदात से फैली सनसनी