Gurugram में युवती के सामने पैंट की जिप खोलकर युवक अश्लीलता पर उतरा, पुलिस ने दर्ज किया केस
गुरुग्राम के राजीव चौक पर एक युवक ने युवती के सामने अश्लील हरकत की। युवती ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवती ने बताया कि वह कैब का इंतजार कर रही थी तभी युवक ने उसे घूरते हुए अश्लील हरकत की। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के राजीव चौक पर एक युवती के सामने युवक ने अपनी पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकत की। घटना सोमवार दोपहर की है।
युवती ने इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर गुरुग्राम पुलिस से कार्रवाई की बात कही। गुरुग्राम पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर बुधवार को केस दर्ज कर लिया है।
मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली शिकायतकर्ता युवती के मुताबिक वह इस समय गुरुग्राम में रहती हैं। वह इंटरनेट मीडिया पर माॅडलिंग के साथ ही वीडियो बनाती हैं।
साेमवार दोपहर वह जयपुर से बस से राजीव चौक पर उतरी थीं। वह वहां कैब का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान मास्क लगाए एक युवक लगातार उन्हें घूरने लगा।
फिर पैंट की जिप खोलकर उनके सामने अश्लील हरकतें करने लगा। पूरी घटना को उन्होंने ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर ली।
इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि यही वह हकीकत है, जिसका सामना महिलाएं हर रोज करती हैं। इसे रोकना जरूरी है।
युवती ने कहा कि उसे पुलिस की मदद नहीं मिली। हालांकि, बाद में उन्होंने पुलिस को ऑनलाइन शिकायत भेजी, जिस पर सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
बुधवार को युवती ने थाने में पहुंचकर अपने बयान भी दर्ज कराए। इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली गई। आरोपित युवक की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।