Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram में युवती के सामने पैंट की जिप खोलकर युवक अश्लीलता पर उतरा, पुलिस ने दर्ज किया केस

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:31 PM (IST)

    गुरुग्राम के राजीव चौक पर एक युवक ने युवती के सामने अश्लील हरकत की। युवती ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। युवती ने बताया कि वह कैब का इंतजार कर रही थी तभी युवक ने उसे घूरते हुए अश्लील हरकत की। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    युवती के सामने युवक ने पैंट की जिप खोलकर की अश्लील हरकत।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के राजीव चौक पर एक युवती के सामने युवक ने अपनी पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकत की। घटना सोमवार दोपहर की है।

    युवती ने इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर गुरुग्राम पुलिस से कार्रवाई की बात कही। गुरुग्राम पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर बुधवार को केस दर्ज कर लिया है। 

    मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली शिकायतकर्ता युवती के मुताबिक वह इस समय गुरुग्राम में रहती हैं। वह इंटरनेट मीडिया पर माॅडलिंग के साथ ही वीडियो बनाती हैं।

    साेमवार दोपहर वह जयपुर से बस से राजीव चौक पर उतरी थीं। वह वहां कैब का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान मास्क लगाए एक युवक लगातार उन्हें घूरने लगा।

    फिर पैंट की जिप खोलकर उनके सामने अश्लील हरकतें करने लगा। पूरी घटना को उन्होंने ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर ली।

    इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि यही वह हकीकत है, जिसका सामना महिलाएं हर रोज करती हैं। इसे रोकना जरूरी है।

    युवती ने कहा कि उसे पुलिस की मदद नहीं मिली। हालांकि, बाद में उन्होंने पुलिस को ऑनलाइन शिकायत भेजी, जिस पर सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

    बुधवार को युवती ने थाने में पहुंचकर अपने बयान भी दर्ज कराए। इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली गई। आरोपित युवक की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Gurugram News: THAR से स्टंटबाजी करने वाले तीन आरोपी दबोचे, पुलिस ने जब्त की तीन कारें