Gurugram News: THAR से स्टंटबाजी करने वाले तीन आरोपी दबोचे, पुलिस ने जब्त की तीन कारें
गुरुग्राम में सेक्टर-108 शोभा सिटी के पास सड़क पर स्टंट करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों की पहचान हिमांशु सागर और कौशल के रूप में हुई है। पुलिस ने तीन कारें भी बरामद की हैं और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में सेक्टर-108 स्थित शोभा सिटी रेड लाइट के पास सड़क पर स्टंट करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सोहना के खाइका दमदमा रोड के हिमांशु, दिल्ली के पीरागढ़ी के रहने वाले सागर व कौशल के रूप में की गई है।
पुलिस के संज्ञान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो आया था। इसमें पुलिस थाना राजेंद्रा पार्क क्षेत्र के शोभासिटी सेक्टर-108 रेडलाइट के पास 75 फुटा रोड में एक गाड़ी में तीन लड़के खड़े थे और उनके पीछे 15 गाड़ियों में कुछ युवक सनरूफ खोलकर खड़े थे। जबकि कुछ युवक गाड़ी की खिड़कियों से बाहर निकले हुए गाड़ियों से स्टंटबाजी करते दिखाई दे रहे थे।
वहीं, इन गाड़ी चालकों ने स्टंटबाजी करके अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने का अपराध के आरोप में थाना राजेंद्रा पार्क पुलिस ने अभियोग अंकित किया था।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और तीन कार भी बरामद की गई है। इसमें दो थार और एक फॉर्चूनर शामिल है।
इस मामले में पुलिस अधिकारियों को कहना है कि स्टंटबाजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क पर स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, गाड़ियों के चालान काटे जा रहे हैं और उनको सीज भी किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।