Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में बारिश का कहर : 100 करोड़ के लग्जरी घरों वाले क्षेत्र में भी जलभराव, घर में बाढ़ का मंजर देख सभी दंग

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:40 PM (IST)

    गुरुग्राम के पॉश गोल्फ कोर्स रोड पर डीएलएफ कैमेलियास जैसे लग्जरी घरों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई। सांची अरोड़ा ने वायरल वीडियो में दिखाया कि उनके घर में पानी घुसने से फर्नीचर और सामान बर्बाद हो गया। 100 करोड़ से अधिक कीमत वाले घरों से भरे इस इलाके में खराब ड्रेनेज सिस्टम के लिए लोग प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं।

    Hero Image
    गुरुग्राम के पॉश इलाके में बार‍िश में डूबी कार और घरों में रखे सामान पानी में तैरने लगे। वीड‍ियो ग्रैब

    डिजिटल डेस्‍क, जागरण। आप एक घर लेते हैं। सोचते हैं क‍ि दुन‍िया के सारे दुख उसके बाहर रहेंगे। आप एक लग्‍जरी घर लेते हैं तो यह सोचते हैं कि यहां असुव‍िधाओं का कोई स्‍थान नहीं होगा। मगर आप किसी पॉश इलाके में मोटी रकम देकर जब कोई प्रॉपर्टी खरीदने के बाद पाते हैं क‍ि वहां तो बार‍िश के मौसम में बाढ़ सी पर‍िस्‍थ‍िति देखने मिलेगी...यह कल्‍पना से भी परे है। डरावना है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला दिखा रही है क‍ि उसके घर में रखे सामान किस तरह पानी में उतरा रहे हैं। वह खुद को नि:शब्‍द कह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 करोड़ से अध‍िक है यहां प्रॉपर्टी की कीमत

    यह मामला है गुरुग्राम का। जहां एक महिला का घर बार‍िश के पानी से तबाह हो गया। लगातार बारिश के कारण उनके घर में बरसात का पानी घुस गया। देखते ही देखते सबकुछ उसमें डूब गया। महिला ने बताया कि उनका घर आलीशान गोल्फ कोर्स रोड के पास स्थित है। जहां डीएलएफ कैमेलियास जैसे लग्जरी हाई-राइज इमारतें हैं। घरों की कीमत भी यहां 100 करोड़ रुपये से अधिक है।

    फर्नीचर और जूते जैसे सामान तैरते दिखे 

    उन्होंने इंटरनेट मीड‍िया पर एक वीडियो साझा किया है। वीड‍ियो में दिख रहा है क‍ि वह अपनी कार से घर के बाहर उतर रही हैं, जहां पानी घुटनों तक भरा हुआ है। वीडियो में घर के अंदर का दृश्य भी दिखाया गया, जहां फर्नीचर और जूते जैसे सामान पानी में तैर रहे हैं।

    वीड‍ियो शेयर कर दुनिया को बताया दर्द 

    महिला सांची अरोड़ा ने इस संबंध में अपने पोस्ट में लिखा है, "कल रात जो हुआ, उसने मुझे पूरी तरह तोड़ दिया। जैसा कि आप में से ज्यादातर लोग जानते हैं, कल का मौसम बहुत खराब था, लगभग चार घंटे तक लगातार बारिश हुई। मैं गोल्फ कोर्स रोड के पास रहती हूं, जो अपने आलीशान हाई-राइज बिल्डिंग्स जैसे डीएलएफ कैमेलियास के लिए जाना जाता है, जहां घरों की कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है लेकिन यहां भी गुरुग्राम की कड़वी हकीकत है।" 

    View this post on Instagram

    A post shared by Sanchi Arora (@sanchiarora.30)

    रास्‍ते में कार भी डूब गई पानी में

    उन्होंने आगे बताया, "जब मैं काम से लौटी, तो मेरी कार आधा पानी में डूबी हुई थी लेकिन जो चीज मुझे सचमुच तोड़ गई, वह थी मेरे घर के अंदर का हाल। यह मेरा घर है। एक ऐसा घर जिसे मैंने बड़े प्यार और मेहनत से सजाया था। जमीन पर रखा हर सामान जैसे फर्नीचर वगैरह सबकुछ पानी में तैर रहा था, भीगा हुआ और बर्बाद हो चुका था।" 

    'यह सिर्फ पानी का नहीं, भावनात्‍मक नुकसान है...'

    उन्‍होंने अपना ग़म साझा करते हुए आगे लिखा, "मेरे पास अब कोई शब्द नहीं बचे। बस दर्द है। बस अविश्वास है। यह सिर्फ पानी का नुकसान नहीं है। यह भावनात्मक नुकसान है। यह वास्तविक है।" 

    ताजा अपडेट के अनुसार, इस वायरल वीडियो को 21 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों कमेंट्स प्राप्त हुए हैं। इनमें अधिकांश लोगों शासन-प्रशासन पर अपना गुस्‍सा जाहिर किया है। वह महिला के लिए अफ़सोस जता रहे हैं। खास बात यह है क‍ि लोग बड़ी संख्‍या में दिल्ली-एनसीआर में खराब ड्रेनेज सिस्टम के लिए अधिकारियों की आलोचना कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर नरसिंहपुर से रजोकरी बॉर्डर तक 15 किमी लंबा 'महाजाम', बारिश से हाहाकार

    शासन-प्रशासन से लोग हुए नाराज़

    एक यूजर ने लिखा, "भारत को सविनय अवज्ञा आंदोलन और भ्रष्ट सरकार व नौकरशाही के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की जरूरत है। अब समय आ गया है!"

    दूसरे ने कहा, "यहां तक कि सिंधु घाटी सभ्यता का ड्रेनेज सिस्टम इससे बेहतर था।"

    तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, "जिनके पास 10 करोड़ या उससे अधिक है, उन्हें विदेश जाना चाहिए। वहां टैक्स दें और सम्मान, सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के साथ जीवन जिएं।"

    चौथे ने लिखा, "यह तब होता है जब आप रियल एस्टेट डेवलपमेंट और प्लॉट्स व फार्मलैंड बेचकर पैसा कमाने की जल्दबाजी करते हैं, लेकिन शहर की योजना और बुनियादी मानवीय जरूरतों की परवाह नहीं करते।"

    यह भी पढ़ें- Heavy Rain: डूब गई राजधानी... पानी में तैर रहे वाहन, गुरुग्राम में कई फीट नीचे धंस गई सड़क; तस्वीरें बनी गवाह

    comedy show banner
    comedy show banner