Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर नरसिंहपुर से रजोकरी बॉर्डर तक 15 किमी लंबा 'महाजाम', बारिश से हाहाकार

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 02:56 AM (IST)

    गुरुग्राम में बुधवार रात तेज बारिश के कारण दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर नरसिंहपुर से रजोकरी बॉर्डर तक 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हाईवे जलमग्न होने से वाहनों की गति धीमी हो गई। राजीव चौक हीरो होंडा चौक और सुभाष चौक जैसे मुख्य जंक्शनों पर पानी भर गया जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कों पर पानी भर गया और जगह-जगह जाम लग गया।

    Hero Image
    गुरुग्राम में नरसिंहपुर से लेकर रजोकरी बॉर्डर तक लगा जाम।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम:  बुधवार रात मौसम ने अचानक करवट ली और 7:45 बजे के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई।

    बारिश इतनी तेज थी कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर नरसिंहपुर से रजोकरी बॉर्डर तक करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

    हाईवे के जलमग्न होने के कारण वाहनों की रफ्तार रुक गई और ट्रैफिक रेंगता रहा। सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस से घर लौट रहे लोगों को हुई, जिन्हें घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।

    इतना नहीं इस दौरान कई निजी अस्पतालों की एंबुलेंस भी इस महाजाम में फंसी रहीं, बताया जा रहा है कि इन एंबुलेंस में मरीज हैं।

    राजीव चौक, हीरो होंडा चौक और सुभाष चौक जैसे मुख्य जंक्शनों पर पानी भर गया। सुभाष चौक पर तो लगभग ढाई फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    राजीव चौक के पास पार्किंग के सामने वाली सड़क, शीतला माता रोड, सदर बाजार, बस अड्डा रोड और आसपास की कॉलोनियों में भी सड़कों पर पानी भर गया।

    बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कों पर सिर्फ पानी ही पानी नजर आया और जगह-जगह जाम की वजह से लोग परेशान दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner