Gurugram Rohit Murder: जिगरी यार का कातिल दोस्त...पोस्ट में लिखा- ...बहुत लोग मारे जाएंगे
गुरुग्राम में रोहित शौकीन की हत्या के बाद सुनील सरधानियां नामक एक बदमाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसने फाजिलपुरिया को धमकाते हुए पैसे वापस करने को कहा है अन्यथा और हत्याएं करने की धमकी दी है। पुलिस फिलहाल इस पोस्ट की पुष्टि नहीं कर रही है और मामले की जांच शुरू कर दी है। रोहित और दीपक नांदल अच्छे दोस्त थे।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। अपराधियों का हौसला इन दिनों बुलंद हो गया है। गुरुग्राम में रोहित शौकीन की हत्या को लेकर मंगलवार को एक पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुनील सरधानियां नाम के एक बदमाश ने एक पोस्ट लिखकर उसमें हत्या की बात कुबूली है। साथ ही, एक अन्य शख्स को धमकाते हुए लिखा है कि उसे जल्द से जल्द उसका रुपया वापिस चाहिये ताकि नहीं तो और भी हत्याएं होंगी।
पोस्ट में लिखी धमकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित शौकीन की हत्या के बाद मंगलवार दोपहर इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सुनील सरधानियां ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा है, "राम-राम सभी भाइयों को मैं सुनील सरधानियां, जो ये गुरुग्राम एसपीआर रोड पर रोहित शौकीन का मर्डर हुआ है, ये हमने करवाया है। फाजिलपुरिया @fazilpuria हमारे पैसे देने पड़ेंगे वर्ना इस लड़ाई में बहुत लोग मारे जाएंगे, अगर नहीं दिए तो।" हालांकि, पुलिस इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करती। बताया जाता है कि रोहित और दीपक नांदल भी अच्छे दोस्त थे। शुरू से एक ही स्कूल में पढ़े थे। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अचानक बरसा दीं गोलियां
दरअसल, गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के फाइनेंसर रोहित शौकीन की अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी थी। रोहित सेक्टर 77 में अपनी कार से पहुंचा ही था कि तभी हमलावरों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी थीं। इससे पहले राहुल फाजिलपुरिया पर भी हमला हुआ था और इस हमले की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने ली थी। अब पुलिस इस मामले की कई नजरियों से जांच कर रही है।
हत्या की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल, सीन ऑफ क्राइम टीम, एसीपी मानेसर, डीसीपी मानेसर व खेड़कीदौला पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक की पहचान दिल्ली के जनकपुरी के पालम इलाके के रोहित शौकीन के रूप में की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।