Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के सरस्वती कुंज कॉलोनी में चार निर्माणाधीन मकान को बुलडोजर ने किया ध्वस्त, दो इमारतें सील

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 09:43 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर-53 स्थित सरस्वती कुंज कॉलोनी में डीटीपीई टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। चार निर्माणाधीन मकान गिराए गए और दो इमारतें सील की गईं। कॉलोनी की सड़क पर बने श्रमिक कक्ष भी तोड़े गए। डीटीपीई ने बिना अनुमति निर्माण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    सरस्वती कुंज में चार निर्माणाधीन मकान ध्वस्त, दो इमारतें सील

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर-53 स्थित सरस्वती कुंज कालोनी में अवैध निर्माणों के विरुद्ध शनिवार को जिला नगर योजनाकार एनफोर्समेंट (डीटीपीई) की टीम ने सख्त कार्रवाई की।

    डीटीपीई की टीम के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कुल चार निर्माणाधीन मकानों को गिरा दिया गया। ये मकान बिना किसी स्वीकृति के बनाए जा रहे थे। इसके अतिरिक्त फिनिशिंग स्टेज पर मौजूद दो इमारतों को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान कालोनी की आंतरिक सड़क के अधिकार क्षेत्र पर बनाए गए दो श्रमिक कक्षों (लेबर क्वार्टर) को भी ध्वस्त किया गया क्योंकि ये अवैध रूप से सार्वजनिक जगह पर बनाए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना नक्शा पास कराए कोई भी निर्माण स्वीकार्य नहीं

    डीटीपीई कार्यालय की तरफ से स्पष्ट किया है कि कॉलोनी में बिना नक्शा पास कराए कोई भी निर्माण स्वीकार्य नहीं है। अवैध निर्माणों पर आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार का निर्माण शुरू करने से पहले विभाग से अनुमति अवश्य लें अन्यथा निर्माण को हटाया जाएगा और ज़िम्मेदारों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।