Gurugram Crime: सड़क से ऑटो हटाने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला
गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सड़क से ऑटो हटाने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने ऑटो चालक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित इंजीनियर हैं और ऑटो चालक बिहार के गया का रहने वाला था।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र के यू ब्लॉक में सड़क से ऑटो हटाने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने पीट पीटकर ऑटो चालक की हत्या कर दी। थाना पुलिस ने मामले में परिवार की शिकायत पर यू ब्लॉक से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में हत्या का दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मृत ऑटो चालक की पहचान बिहार के गया निवासी 22 वर्षीय सोनू के रूप में की गई है। फिलहाल यह कई महीनों से यू ब्लॉक में रह रहा था। परिवार के अनुसार रविवार शाम करीब 6 बजे डीएलएफ फेस तीन के यू ब्लॉक में सोनू ने सड़क पर ऑटो खड़ा किया हुआ था।
.jpg)
क्या नशे में था ड्राइवर?
इस दौरान जयदीप और मणिशंकर वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने सोनू से ऑटो को साइड करने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि चालक शराब के नशे में था। मणिशंकर और जयदीप ने ऑटो चालक से मारपीट की और वहां से फरार हो गए।
आसपास के लोग गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को निजी अस्पताल ले गए। यहां उसने दम तोड़ दिया। थाना पुलिस ने बताया कि परिवार की शिकायत मिलने के बाद दोनों आरोपितों को डीएलएफ फेज तीन से गिरफ्तार कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इंजीनियर हैं दोनों आरोपित
बताया जाता है कि दोनों आरोपित आईटी कंपनी में काम कर चुके हैं और इंजीनियर हैं। इस समय दोनों खाना सप्लाई करने का काम कर रहे थे। जयदीप रोहतक और मणिशंकर गोरखपुर का रहने वाला है। फिलहाल दोनों यू ब्लॉक में किराए से रह रहे थे।
अवैध हथियार सहित एक आरोपित काबू
उधर, एक अन्य मामले में अपराध शाखा फरुखनगर ने शनिवार रात नाहरपुर गांव से अवैध हथियार सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान चरखी दादरी निवासी धीरज के रूप में की गई।
आरोपित के कब्जे से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए गए। इसके विरुद्ध मानेसर थाने में केस दर्ज किया गया। आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला कि इस पर हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत चार केस झज्जर में भी दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।