Gurugram Crime: डॉक्टर के घर डकैतों ने मचाया आतंक, परिवार को बंधक बनाकर लाखों की नकदी लूटी
गुरुग्राम के सेक्टर चार में एक डॉक्टर के घर में छह नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर एक घंटे तक डकैती की। मारपीट कर लाखों की नकदी और आभूषण लूट ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। निकाय चुनाव को लेकर जहां गुरुग्राम पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे कर रही थी, वहीं एक रात पहले शनिवार की रात शहर के बीचोंबीच सेक्टर चार स्थित एक डॉक्टर के घर में घुसकर छह हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधक बना लिया और एक घंटे तक डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
परिवार के लोगों से मारपीट के बाद बदमाश घर से लाखों की नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम जांच कर रही है।
कितने बजे हुई वारदात?
डॉग स्क्वॉयड और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। डॉक्टर केएल खुराना नूंह में अपना क्लीनिक चलाते हैं और सेक्टर चार में उनका घर है। शनिवार रात करीब आठ बजे उनके घर का गेट खुला हुआ था और बच्चे बाहर खेल रहे थे।
कितने रुपये और आभूषण ले गए?
इसी दौरान छह हथियारबंद नकाबपोश बदमाश गेट खुला पाकर घर के अंदर आ गए और गेट बंद कर लिया। बदमाशों ने घर में घुसकर खुराना दंपती, बेटे और दो घरेलू सहायिकाओं को चाकू व बंदूक दिखकर बंधक बना लिया।
बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। करीब एक घंटे तक वारदात को अंजाम देने के बाद ये लोग लाखों की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए। बदमाश अपने साथ कितने रुपये और आभूषण ले गए, इसकी सटीक जानकारी अभी नहीं मिली है।
सूचना मिलने पर एसीपी क्राइम वरुण दहिया, डॉग स्क्वॉयड, फिंगरप्रिंट की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि बदमाश स्कूटी और बाइक से आए थे। इन्होंने अपने वाहन घर से थोड़ी दूर पर खड़े किए थे।
सेक्टर-नौ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि घर में जांच के बाद आसपास के क्षेत्र में आरोपितों की तलाश की जा रही है। अभी इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है कि बदमाश कितने की नकदी और कितने आभूषण लेकर गए हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आसपास नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
घर में घुसकर मारपीट, केस दर्ज
उधर, गुरुग्राम के बजघेड़ा थाना क्षेत्र के न्यू पालम विहार फेस एक स्थित घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की। पीड़ितों ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। न्यू पालम विहार फेस एक निवासी अनूप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात वह अपने घर पर मौजूद थे। उनके भाई पंकज शर्मा गली में थे।
इसी दौरान कार गाड़ी से दो लोग आए और पंकज के साथ मारपीट करने लगे। जब वह बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। आरोपित घर में घुस आए और अन्य लोगों को भी पीटा। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।