Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऑन डिमांड गुरुग्राम के बड़े होटलों में लड़कियों की सप्लाई, वेबसाइट के जरिए होता देह व्यापार; दलाल और युवती गिरफ्तार

    By Vinay TrivediEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 07:39 PM (IST)

    Gurugram Crime News वेबसाइट के जरिये चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। वेबसाइट के जरिये वॉट्सऐप पर संपर्क कर ऑन डिमांड युवतियों को ...और पढ़ें

    ऑन डिमांड गुरुग्राम के बड़े होटलों में लड़कियों की सप्लाई, वेबसाइट के जरिए होता देह व्यापार; दलाल और युवती गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। वेबसाइट के जरिये चल रहे देह व्यापार के धंधे का गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने भंडाफोड़ किया। वेबसाइट के जरिये वॉट्सऐप पर संपर्क कर ऑन डिमांड युवतियों को बड़े होटल में भेजा जाता था। पुलिस ने सोमवार रात एक दलाल सहित युवती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खिलाफ सुशांत लोक थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वेबसाइट के जरिये देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस ने जब वेबसाइट की जांच की तो पाया कि इसमें कई युवतियों और युवकों की फोटो के साथ मोबाइल नंबर दिया गया है।

    पुलिस ने अपनी टीम के सदस्य को ग्राहक बनाकर भेजा

    इस पर पुलिस टीम ने अपनी ही टीम के एक सदस्य को फर्जी ग्राहक बनाकर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। पुलिसकर्मी ने एक युवती को सिलेक्ट किया और 12 हजार रुपये में सौदा तय किया। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी को होटल-91 गोल्फ कोर्स रोड की लोकेशन भेजकर वहां बुलाया गया।

    पुलिस को लड़की के साथ होटल भेजा

    एसीपी सुशीला के नेतृत्व में कई टीमें तैयार की गईं और लोकेशन पर भेजी गईं। इस दौरान एक स्कॉर्पियो आकर रुकी। चालक ने फोन कर फर्जी ग्राहक बने पुलिसकर्मी को बुलाया और युवती को उसके साथ होटल भेज दिया।

    यहां पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवती को पकड़ लिया। वहीं जैसे ही आरोपित मौके से जाने लगा तो पुलिस ने स्कार्पियो को घेर लिया और उसे भी पकड़ लिया।

    राजस्थान का है दलाल

    पकड़े गए गाड़ी के ड्राइवर (दलाल) की पहचान राजस्थान के कोटपुतली निवासी संदीप राठौर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दिए गए 12 हजार रुपये, मोबाइल व टेम्परेरी नंबर की स्कार्पियो गाड़ी बरामद की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की थी रद्द, अब उपभोक्ता को देने होंगे 50 हजार रुपये