Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में पत्नी से झगड़ा कर निकले ऑटो ड्राइवर ने लगाई फांसी, सड़क किनारे पेड़ से झूलती लाश देख सहमे राहगीर

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 12:38 PM (IST)

    गुरुग्राम के खेड़की दौला इलाके में एक ऑटो चालक सत्यम चतुर्वेदी ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सत्यम का अपनी पत्नी से शराब पीने को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह घर से चला गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला था। घटनास्थल के पास ही उसका ऑटो भी बरामद हुआ है।

    Hero Image
    पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पत्नी से घर में झगड़ा करके एक ऑटो चालक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला खेड़की दौला क्षेत्र में ग्रैंड फोर्ड सेक्टर 81 का है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि उसके पति ने दो दिन पहले शनिवार को शराब पीने के उससे झगड़ा किया था। उसके बाद वह अपनी ऑटो लेकर कहीं चला गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच वह घर नहीं आया। अब सोमवार को 30 वर्षीय सत्यम का शव पेड़ से लगे फांसी के फंदे से लटकता मिला है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। घटनास्थल के पास ही उसका ऑटो भी बरामद किया गया है। 

    शराब पीने के बाद किया था झगड़ा

    इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेड़की दौला क्षेत्र में ग्रैंड फोर्ड सेक्टर 81 के सामने एक व्यक्ति सत्यम चतुर्वेदी ने सड़क किनारे पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव सोमवार सुबह लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।

    30 वर्षीय सत्यम उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला था। सत्यम की पत्नी ने बताया कि दो दिन पहले शराब पीकर उसके साथ झगड़ा किया था। उसके बाद से वह घर पर नहीं आया। सत्यम ऑटो चलाता था। जहां उसने आत्महत्या की वहां मौके पर ऑटो भी खड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले को विभिन्न दृष्टिकोण से भी जांच कर रही है। वहीं, सड़क किनारे पेड़ से झूलती लाश को देखकर राहगीर सहम गये।

    यह भी पढ़ें- Gurugram Crime: लिव-इन पार्टनर की हत्या मामले में एक और गिरफ्तार, महिला ने चाकू से हरीश की छाती पर किया था हमला

    पत्नी और दोस्तों से कही थी फांसी की बात

    इस बारे में थाना पुलिस ने बताया कि सत्यम ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी को मोबाइल पर व्हाट्सएप्प नोट भेजा था। मैसेज में सत्यम ने कहा था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है, इसमें किसी की भी कोई गलती नहीं है। घटना के बाद पत्नी ने वॉइस नोट के बारे में जानकारी दी।

    वहीं यह भी पता चला है कि इसने अपने कुछ ऑटो चालक दोस्तों से भी घर में हुए झगड़े की जानकारी दी थी। उसके पास एक रस्सी थी और उसने आत्महत्या की बात भी कही थी। यह सुनते ही उसके दोस्तों ने वह रस्सी छीन ली थी लेकिन उसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर दोस्त भी हैरान हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मालूम होता तो वह सही में फंदा लगा लेगा तो उसे ऐसा करने नहीं देते।

    यह भी पढ़ें- Gurugram Crime: 50 रुपये को लेकर हुआ विवाद, दुकानदार ने लाठी-डंडों से परिवार को पीटा, तीन गिरफ्तार